Bhilwara News:  6 सितंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने भीलवाड़ा के गुलाबपुरा पहुंचे सीएम ने मीडिया से बातचीत को दौरान ना सिर्फ मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा बल्कि ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए .


मल्लिकार्जुन खड़गे 6 सितंबर को आएंगे भीलवाड़ा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इंडिया गठबंधन से केंद्र सरकार घबरा गई हैं. उन्होंने कहा कि बेईमानों के खिलाफ कार्रवाई हो तो ठीक है, लेकिन तंग करने के लिए इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं हैं. प्रदेश में ईडी के आने का हम काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. एक देश एक चुनाव सवाल के जवाब में सीएम ने कहा की देश में 1967 तक यही प्रक्रिया लागू थी, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया.


इंडिया गठबंधन से केंद्र सरकार घबरा गई- गहलोत


मोदी सरकार इंडिया गठबंधन से घबरा गई हैं, गहलोत ने कहा कि इस गठबंधन के चलते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ सहित तीन राज्यों में हार का सामना करना पड़ेगा. गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार के जनहीत के जो फैसले है उनकी तारीफ तो हो ही रही है, साथ ही अन्य राज्य भी इन योजनाओं को अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायकों ने जो मांगा वो मैंने दिया हैं. शिक्षा के क्षेत्र में हम काफी आगे बढ़े हैं.


ये भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव से पहले बीजेपी को मिला एक और मुद्दा, यहां हुई मणिपुर जैसी घटना, पूनिया/राठौड़ बोले...

गहलोत ने कहा कि राजस्थान देश में मॉडल स्टेट के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और यहां की जनकल्याणकारी योजनाओं को देश के अन्य राज्य फॉलो कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में राज्य सरकार ने ऐसे कई महत्वपूर्ण फैसले और योजनाएं लागू की है जो देश में कहीं नहीं नजर आती हैं इनमें राइट टू हेल्थ एक बड़ी योजना है.


गायों पर राजनीति करने वाली भाजपा - गहलोत


राज्य सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए भी योजना बनाई है. गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गायों पर राजनीति करने वाली भाजपा गायों के लिए कुछ नहीं करती जबकि राज्य सरकार ने लंपी महामारी के दौरान गायों के मालिकों को मुआवजा राशि दी और साथ ही उनका बीमा कर गौशालाओं का अनुदान बढ़ाया और विकास के लिए कई कदम उठाए. आगामी 6 सितंबर को भीलवाड़ा गोमाता के संरक्षण के विषय में इतिहास रचेगा.


भीलवाड़ा से कामधेनु योजना की शुरुआत- गहलोत


राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में भीलवाड़ा से ही कामधेनु योजना की शुरुआत की जायेगी. प्रेस वार्ता को पीएससी के गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने महंगाई से राहत दिलाने के लिए कई योजनाएं चलाई है जिसमें ₹500 में सिलेंडर दिया जा रहा है 25 लाख रुपए का चिरंजीवी योजना है तो वहीं केंद्र सरकार महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आई लेकिन 9 साल में महंगाई कम हुई और ना ही रोजगार मिला.