मोहन भागवत का बयान मुसलमानों को पहुंचाता है नुकसान... इस मुस्लिम लीडर ने किया बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2568634

मोहन भागवत का बयान मुसलमानों को पहुंचाता है नुकसान... इस मुस्लिम लीडर ने किया बड़ा दावा

Muslim Leader reaction on Mohan Bhagwat Statement: मोहन भागवत ने कहा है कि कुछ लोग हिंदुओं का नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं, इसी मंशा से मंदिर-मस्जिद जैसे विवादों को हवा दिया जा रहा है. RSS चीफ के इस बयान पर मुस्लिम लीडर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मोहन भागवत का बयान मुसलमानों को पहुंचाता है नुकसान... इस मुस्लिम लीडर ने किया बड़ा दावा

Muslim Leader reaction on Mohan Bhagwat Statement: RSS चीफ मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद मामले पर दिए बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जामेई ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब-जब मोहन भागवत मुस्लिमों पर बोलते हैं, तब-तब मुस्लिमों को नुकसान होता है.

सपा नेता अमीक जामेई ने आज यानी को न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, "मोहन भागवत जब भी मुसलमानों के पक्ष में कोई बात बोलते हैं तो उससे मुस्लिमों को बहुत बड़ा नुकसान होता है. हमारा यही कहना है कि मोहन भागवत के शिष्य ही उनकी बात को नहीं मान रहे हैं."

मोहन भागवत के बयान से मुसलमानों को होता है नुकसान
उन्होंने कहा, "अगर मोहन भागवत को बात करनी है, तो पीएम मोदी को फोन करें और एएसआई जो कर रहा है उसे बंद कराएं. उत्तर प्रदेश में मस्जिदों को खोदने की कहानियां चल रही हैं. मोहन भागवत बुजुर्ग हैं और शेर बूढ़ा हो गया है, उनके पंजों में भी दम नहीं बचा है. मुझे लगता है कि बीजेपी के सामने आरएसएस की कोई हैसियत नहीं बची है. मोहन भागवत की बात को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती है."

सीएम योगी पर बोला हमला
सपा नेता अमीक जामेई ने कहा, "सीएम योगी ने कहा है कि कल्कि अवतार तो संभल की उसी मस्जिद में होने वाला है. आप वैज्ञानिक नहीं हैं, अभी मामला कोर्ट में है. वह ना तो एएसआई हैं और अभी फैसला भी नहीं आया है. उन्होंने अभी से ही घोषित कर दिया कि कल्कि अवतार तो वहीं होने वाले हैं. पहले यह संविधान विरोधी बात करते हैं और बाद में इनके बड़े नेता उसकी लीपापोती करते हैं."

मोहन भागवत ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि मोहन भागवत ने कहा है कि कुछ लोग हिंदुओं का नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं, इसी मंशा से मंदिर-मस्जिद जैसे विवादों को हवा दिया जा रहा है. मोहन भागवत ने हिंदूवादी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि राम मंदिर जैसे मुद्दों को कहीं और न उठाएं. अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद कुछ लोग ऐसे मुद्दों को उछाल कर खुद को हिंदुओं का नेता साबित करने की कोशिश में लगे हैं.

Trending news