Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ की 12 साल की सुशीला मीणा इन दिनों सोशल मीडिया संसेशन बन चुकी हैं. उन्होंने अपने हुनर से न सिर्फ लोगों को बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी अपना दीवाना बना लिया है. सुशीला की गेंदबाजी देख सचिन सुशीला की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए और उसे जहीर खान की कॉपी बताया.
किक्रेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सुशीला का एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में जहीर खान को भी टैग किया और लिखा- 'सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी में आपकी झलक दिखती है जहीर खान. क्या आपने भी इसे देखा है.’ जानकारी के मुताबिक सुशीला गरीब परिवार से आती हैं. सुशीला के माता शांति बाई मीणा-पिता रतनलाल मीणा मजदूरी और खेती से कर घर चलाते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी सुशीला मीणा से बात की है. प्रतापगढ़ की नवोदित क्रिकेटर सुशीला मीणा से उन्होंने विडियो कॉल पर बात की. उपमुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और जयपुर आने के लिए आमंत्रित किया है. दिया कुमारी ने कहा कि सुशीला मीणा स्कूल के मैदान, जहाँ वे प्रैक्टिस करती है, उसे सुविधा सम्पन्न बनाया जायेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुशीला मीणा स्कूली स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खूब भाग लेती है. सुशीला मीणा के इस वीडियो को देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं, वहीं खूब कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें लेडी जहीर खान कह रहा है. तो कई लोगों ने उन्हें भविष्य की स्टार गेंदबाज बताया है.