MLA Gopichand Meena News:  जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने आज डाक बंगले पर प्रेस वार्ता करते हुए जहाजपुर प्रशासन व जिला कलेक्टर को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्यमंत्री धीरज गुर्जर को पेपर लीक मामले में बताया शामिल जांच की की मांग.


आमजन दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक गोपीचन्द मीणा ने कांग्रेस के कुशासन के विरूद्ध प्रेस वार्ता कर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था ठप, अपराधी बेखोफ हैं. कांग्रेस राज मे विधानसभा के अधिकारी / कर्मचारीयों द्वारा कांग्रेस के एजेन्ट के रूप मे कार्य कर रहे हैं. जिससे आमजन मानस में कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास उठता जा रहा है. लोगों पर द्वेषतापूर्वक झुठे मुकदमे लगाये जा रहे है. कांग्रेस सरकार व यहा के स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के दबाव मे समाज विशेष के लोगो पर झूठे मुकदमे लगाकर परेशान किया जा रहा है. आये दिन विधानसभा क्षेत्र मे हत्या, चोरी, अवैध खनन, लुट, दलित उत्पीडन, महिला दुष्कर्म, बाल-अपराध, अपरहण, तानाशाही, गुन्डागर्दी जेसे मामले आम हो गये है.


अधिकारियों को बताया कांग्रेस का एजेंट- गोपीचन्द मीणा 


कांग्रेस की सरकार के शासन काल में रीट व विभिन्न भर्तियों में पेपर लीक प्रकरण हुए है जिसमे सुरेश ढांका का कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर से सम्बंध होने की बात उजागर हुई है. जिसमे कांग्रेस सरकार द्वारा कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है. कांग्रेस सरकार द्वारा अपने नेताओं को शरण दी जा रही है. साथ ही बेरोजगार युवाओं के साथ छल-कपट किया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में पीने के पानी की भारी कमी होने के साथ-साथ किसानो कि खेती पर जल संकट की समस्या पैदा हो जायेगी.


 क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर- गोपीचन्द मीणा 


विधायक गोपीचंद मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जहाजपुर पंचायत समिति मे विगत 3 वर्षों से एक भी साधारण सभा की बैठक नहीं हुई है. भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओ द्वारा गुप-चुप तरीके से वित्तीय अनियमितायें की जा रही है. मनरेगा व अन्य योजाओं में आमजन मानस को लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्राम पंचायतों मे विकास के कार्य ठप पडे़ है.  विकास कार्य कांग्रेसी नूमाईन्दों के इसारे पर रोके जा रहे है. प.स. द्वारा विकास कार्यों की स्वीकृतीया जारी नहीं की जा रही है. नरेगा व पंचायत समिति मे भारी भ्रष्टाचार व अनियमिताएं की जा रही है. कांग्रेसी नेताओं द्वारा पंचायत समिति व नरेगा में अवैध रूप से बिना सरपंचो की जानकारी के मजदुरों से अवैध वसूली की जा रही है.


नगरपालिका बोर्ड भाजपा का बनने पर विकास कार्यों हेतु घोषणाए की गई उन घोषणाओं के कार्यों को कांग्रेस के भष्ट नेताओं के द्वारा रोका जा रहा है जहाजपुर नगरपालिका मे लम्बे समय से अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त है स्थाई रूप से नहीं भरा गया नगर मे बिजली, पानी, साफ सफाई, सडको व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है. 


डीएमएफटी फण्ड से मेरे द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सडक, पेयजल आदि कई प्रकार के विकास कार्यो हेतु स्वीकृतीया जारी की गई परन्तु उन कार्यों को कांग्रेस के भष्ट नेताओं द्वारा राजनेतिक द्वेषता से रुकवाया जा रहा है जिससे विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यों में पिछड़ रहा है. जहाजपुर व कोटडी क्षेत्र के चिकित्सालयों मे चिकित्सा व्यवस्था नहीं मिल रही है,  जिससे लोगों को इलाज के नाम पर बाहर जाना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें- राजेन्द्र राठौड़ को जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर डायल कर कहा- तेरे पंख निकल आए...


स्थानीय चिकित्सालयों मे लम्बे समय से चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों के पद रिक्त पडे है जिन्हे कांग्रेसी नेताओं के इशारों पर भरा नहीं जा रहा है जिससे आमजन मे भारी आकोश है.जहाजपुर-कोटडी के सभी विभागों में अधिकारी/कर्मचारीयों के पद रिक्त पडे है जिससे शिक्षा, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन, बिजली, पंचायतीराज व अन्य विभागो मे कार्य प्रभावित हो रहे है.