Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से पीएम ने किया संवाद,तनाव कम करने के दिए टिप्स
PM Modi Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्रों के तनाव को कम करने के लिए आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के साथ जुड़े. उन्हें तनाव कम करने टिप्स दिए. भीलवाड़ा में भी छात्र पीएम के कार्यक्रम से लाइव जुड़ें.
PM Modi Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों से संवाद किया. लगभग 2.26 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए थे.यह परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण है.
भीलवाड़ा में सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कंप्यूटर ,स्मार्ट टीवी ,प्रोजेक्टर ,बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक योगेश पारीक ने बताया कि जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में बड़ी स्क्रीन लगाकर छात्रों उनके अभिभावकों को और शिक्षकों को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया.लाइव कार्यक्रम में छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी से परीक्षा में तनाव कम करने के आसान गुर सीखें.
छात्रों ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा समय-समय पर परीक्षा के लिए जो टिप्स दी जाती है वो हमारे लिए काफी उपयोगी है और मोदी सर को सुनने के बाद परीक्षा देने में हमारा आत्मविश्वास और अधिक बढ़ जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र और उनके परिजन विद्यालय प्रांगण में मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें- अवैध टोकन से चला 5 करोड़ की ठगी का खेल, कई दिनों से फरार चल रहा था सरगना,पुलिस ने दबोचा