Bhilwara: शाहपुरा में सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाने वाली कन्याओं का सम्मान
भीलवाडा की शाहपुरा विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की बेटियों के लिए महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाने वाली कन्याओं का सम्मान.
Bhilwara: भीलवाडा की शाहपुरा विधानसभा में भाजपा किसान मोर्चा ने बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाने वाली कन्याओं का सम्मान किया. प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव के विशिष्ट आतिथ्य में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश द्वारा निर्देशित प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के जन्मदिन 24 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की बेटियों के लिए महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 201 कन्याओं के खाते खुलवा कर क्षेत्र की कन्याओं का बालेसरिया ग्राम में बालिकाओं के तिलक लगाकर माल्यार्पण, पुष्प वर्षा करके, बैंक डायरी सुपुर्द करके, स्वागत अभिनंदन किया गया.
प्रदेश महामंत्री ओपी यादव ने कहा की मोदी जी के यह स्कीम देश की बालिकाओं के भविष्य के लिए कारगर है. प्रत्येक अभिभावक को बेटियों के डाकघर बैंकों में खाते खोलकर, इस योजना लाभ लेना चाहिए. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में बालिकाओं की महता है, इनके भविष्य को सुरक्षित करने की सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है. किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर ने बताया कि किसान मोर्चा ने जिले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के जन्मदिन के उपलक्ष पर आयोजित इस अभियान में 405 कन्याओं के खाते खुलवा कर राशि जमा करवायी है.
बैठक को पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु पालीवाल, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष आजाद शर्मा, जिला संयोजक रघुवीर सिंह राठौड़, जिला सह संयोजक रघुनाथ गुर्जर, भेरू खेड़ा पूर्व सरपंच बेरा पप्पू सिंह राठौड़, बालेसरिया नंदराम शर्मा, भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी प्रभारी सुखदेव शर्मा, जीवराज गुर्जर, गुलाम मोहम्मद, पूर्व किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप गुर्जर, विनोद भड़ाना, जिला आइटी संयोजक मीनाक्षी, केसर सिंह चुंड़ावत बंशीलाल गाडरी, मन की बात सह संयोजक लादूलाल गुर्जर, मंत्री सत्यनारायण गुगड, युवा मोर्चा महामंत्री हेमराज गुर्जर, समाजसेवी जगदीश कुमार, जगदीश शर्मा, मोहन गुर्जर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुलोचना शर्मा, फुलिया मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी, राधेश्याम गुर्जर, सत्यनारायण सिंह, दिनेश सुथार सहित सैकड़ों ग्रामवासीयों ने इस कार्यक्रम की सराहना की.
Reporter - Mohammad Khan
खबरें और भी हैं...
तिजारा में बच्चों के अपहरण और मर्डर के बाद अजमेर से 3 साल का बच्चा हुआ गायब
जैसलमेर में हिट एंड रन केस, सड़क पर सो रहे मजदूर का मुंह कुचलते हुए निकल गया ट्रक