Jahazpur: जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला में अमृत सरोवर योजनांतर्गत मनरेगा, एफएफसी, और जनसहयोग के माध्यम से ग्राम पंचायत पीपलूंद में कमल सागर तालाब का भारत सरकार के वरिष्ट आईएएस अधिकारियों ने निरीक्षण किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत जन सहयोग और मनरेगा योजना द्वारा कमल सागर तालाब का विकास करवाया उसको देखने गया था. 


वरिष्ठ आईएएस हरीश चंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव , राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, शशांक प्रताप सिंह , वैज्ञानिक 'ख' केंद्रीय भूमिजल बॉर्ड, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के नेतृव में एक टीम पीपलूंद पहुंच कर बारीकी से तालाब का निरीक्षण किया. वहीं, सरपंच और विकास अधिकारी से पूरी जानकारी प्राप्त की और कमल सागर की पाल पर पौधारोपण भी किया गया. 


निरीक्षण के दौरान टीम ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ हीं किस तरह कार्य को और बेहतर किया जा सकता है. इसके बारे में भी जानकारी दी गई. स्थानीय अधिकारी और सरपंच ने व्यवस्थाओं में और ज्यादा सुधार लाने का आश्वासन दिया. 


निरीक्षण दल में सत्यनारायण उपाध्याय, अधीक्षक अभियंता , वॉटर शेड, हरिकेश सिंह अधिशाषी अभियंता जिला परिषद, अनिल कुमार अजमेरा , अधिशाषी अभियंता वाटर शेड, संजय मोदी विकास अधिकारी पंचायत समिति जहाजपुर , ओमप्रकाश लाठी सहायक अभियंता हुरडा, रामराज मीणा सहायक अभियंता वाटर शेड नरेंद्र कुमार मीणा, जेईएन वाटर शेड थे. 


पीपलूंद में प्रथम बार केन्द्र सरकार के वरिष्ट अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामवासियों में जबरदस्त उत्साह दिखा, मस्क बाजा, कच्छी घोड़ी नृत्य व पुष्प वर्षा करके टीम का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में ग्रामविकास अधिकारी विमला मीणा, रेशम जोशी,जेईएन, वार्ड पंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. 


Reporter- Mohammad Khan


यह भी पढ़ेंः क्यों नहीं बसे राजस्थान के यह 2 गांव, वजह जानकर कांप जाएगी आपकी रूह!


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.