Shahpura: अंबेडकर छात्रावास जर्जर अवस्था में, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से छात्र परेशान
शाहपुरा के अंबेडकर छात्रावास की हालत जीर्ण-शीर्ण जर्जर अवस्था में है. वहीं वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से छात्र परेशान हो रहे है. छात्रों के भविष्य के साथ सरकार और प्रशासन खिलवाड़ कर रहा.
Shahpura: शाहपुरा के अंबेडकर छात्रावास की हालत जीर्ण-शीर्ण जर्जर अवस्था में है. वहीं वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से छात्र परेशान हो रहे है. छात्रों के भविष्य के साथ सरकार और प्रशासन खिलवाड़ कर रहा. सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने से छात्र खासे परेशान है. इस मांग को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर, पार्षद स्वराज सिंह के नेतृत्व में शाहपुरा तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार नारायण लाल जीनगर को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के रहने खाने के लिए छात्रावास संचालित होता है. शाहपुरा शहर में भी राजकीय अंबेडकर छात्रावास रामपुरा बस्ती में स्थित है जो कि पूर्ण रूप अंदर से क्षतिग्रस्त है, सभी कमरे क्षतिग्रस्त हैं जिनकी छत के हालात इतने खराब है कि वह कभी भी जनहानि का कारण बन सकता है.
इसको देखते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे करके तय किया कि छात्रावास में छात्रों के रहने पर कभी भी जनहानि हो सकती है, इसको लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने असुरक्षित भवन का प्रमाण पत्र और सर्वे रिपोर्ट सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - स्वच्छ जैसाणा अभियान : जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने सड़क पर लगाया झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश
साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने पर भी सार्वजनिक निर्माण विभाग ने भवन उपलब्धता प्रमाण पत्र जारी कर शाहपुरा में अन्य कोई भवन खाली नहीं है जिससे छात्रों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकती है. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि छात्रों के लिए शीघ्र नवीन छात्रावास भवन का निर्माण किया जाए, जब तक नवीन भवन निर्माण नहीं होता है इन छात्रों के लिए रहने, खाने, पढ़ने की व्यवस्था वैकल्पिक रूप से की जाए.
एडवोकेट अविनाश नगर ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र और उनका परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होता है. छात्र किराए का मकान लेकर रहने में सक्षम नहीं है. छात्रावास में लगभग 180 छात्रों का नामांकन है. इन छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. छात्र रोजमर्रा गांव जाने आने में इनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करते हुए छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और शीघ्र ही नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की जाए.
ज्ञापन देते समय भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर, जिला दिशा कमेटी के सदस्य पार्षद स्वराज सिंह, जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत, मंडल महामंत्री मनोज गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, पूर्व महामंत्री पंकज सुगंधी, पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य नटवर प्रेमदीप दमामी, शक्ति केंद्र संयोजक दुदाराम गुर्जर, देवकिशन गुर्जर, छात्रावास में रहने वाले छात्र बालकिशन, देवराज, शंकर, बाबूलाल, लोकेश मीणा, विजय सिंह, फूलचंद, रामदेव, अंकित मीणा, दिनेश बेरवा, सहित छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे.
Reporter: Mohammad Khan
भीलवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
राजस्थान के इस गांव में 36 घंटे तक होता रहा गैस रिसाव, लोगों की सांस फूली, फसलें बर्बाद
जयपुर में फिरौती मांगने का डरावना तरीका, राखी के साथ भेजे कारतूस, मांगी फिरौती
पहले कोरोना, फिर मंकीपॉक्स और अब लैंग्या वायरस, जानें कितना खतरनाक है ये