Shahpura: बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा आज फूलियाकलां पहुंची. भाजपा के नेताओं एवं पदाधिकारियों ने मंच से राजस्थान की कांग्रेस सरकार की चार साल की विफलताओं को जनता के समक्ष रखते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों मे भाजपा को जिताने की अपील की. जन आक्रोश यात्रा के दौरान फूलियाकलां मे विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के मुख्य आतिथ्य मे एक आमसभा का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली गई भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फूलियाकलां पहुंचने पर यहां गढ़ के चौक मे आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए शाहपुरा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले चार साल से पूर्ण रूप से विफल रही है. मेघवाल ने पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की मांग पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा कक्ष निर्माण करवाने , दोनों बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय बनवाने , फूलियाकलां से संतोषपुरा के लिए पक्की सड़क , कस्बे मे चार हाईमास्क लाईट लगाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.


वहीं कस्बे मे करोड़ों रुपए खर्च कर सरकारी विधालय भवन निर्माण करवा रहे कल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लढा़ की मांग पर विद्यालय के समीप होकर निकल रही सडक को हटाकर अन्यत्र निकालने की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया है. मेघवाल ने कहा कि कुछ कार्य विधायक फंड से तथा कुछ मांगे डीएम एफटी फंड से पूरी करवा दी जाएगी. क्षेत्र के विकास मे कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.


जन आक्रोश यात्रा के दौरान आयोजित सभा को विधायक कैलाश मेघवाल , यात्रा के संयोजक रघुनंदन सोनी , सह संयोजक बजरंग सिंह राणावत , रामराज गुर्जर , मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा , अविनाश जीनगर , फूलियाकलां सरपंच आजाद राव सहित अन्य पदाधिकारियों ने संबोधित कर कांग्रेस सरकार की चार साल की विफलताओं का जिक्र करते हुए भाजपा को समर्थन देने की अपील की.  


इस दौरान पंचायत समिति शाहपुरा नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर , यात्रा प्रभारी संगीता त्रिपाठी , धनोप सरपंच रिंकू वैष्णव , डीआर शंकरलाल गुर्जर , पार्षद राजेश सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. भाजपा की जन आक्रोश यात्रा रथ आज धनोप से रवाना होकर हुकमपुरा , राजपुरा , गणपतिया खेडा होती हुई फूलियाकलां पहुंची. संयोजक सोनी ने बताया कि यात्रा फूलियाकलां से रवाना होकर तसवारिया बांसा , डोहरिया , बालापुरा होती हुई बांसेडा पंहुचेगी जहां विधानसभा मे चल रही इस यात्रा का समापन होगा .


Reporter-Mohammad Khan


खबरें और भी हैं...


Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में जगह-जगह राहुल गांधी गो बैक के लगे स्लोगन


Old Pension Scheme in Rajasthan: क्या केंद्र सरकार बंद करने जा रही है NPS, पूरे देश में बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम


फिर सुसाइड सिटी बनता कोटा, एक दिन में तीन सुसाइड अब कोचिंग में संडे होली डे जरूरी