शाहपुरा: मंदिर की तिजोरी पर किया चोरों ने हाथ साफ, चुरा ले गये ये सामान
देवनारायण मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पिछले 6 माह से खराब पड़े थे, जिसमें से तीन सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ कर चोर साथ ले गए. इसकी शिकायत पुजारी द्वारा कंट्रोल रूम को देने पर अरवड़ चौकी इंचार्ज शिवराज चौधरी मय जाब्ता मौके पर पंहुचे और जांच शुरू कि.
Bhilwara: भीलवाड़ा की शाहपुरा विधानसभा के फूलियाकलां तहसील क्षेत्र के कोठियां गांव में देवनारायण मन्दिर में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार कोठियां गांव से गुजर रहे नेशनल हाईवे 148 डी पर स्थित देवनारायण मन्दिर में, मंगलवार रात्रि अज्ञात चोर ने मंदिर में लगी तिजोरी को तोड़कर नगदी चुर ले गए. चोर तिजोरी से नगदी तो ले उड़े पर रेजगारी को वहीं छोड़ कर फरार हो गए.
देवनारायण मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी पिछले 6 माह से खराब पड़े थे, जिसमें से तीन सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ कर चोर साथ ले गए. इसकी शिकायत पुजारी द्वारा कंट्रोल रूम को देने पर अरवड़ चौकी इंचार्ज शिवराज चौधरी मय जाब्ता मौके पर पंहुचे और जांच शुरू कि.
यह भी पढ़ें - रिफाइनरी का 51 प्रतिशत कार्य पूरा, अब तक 18936 करोड़ खर्च, मार्च 24 तक काम पूरा
पुजारी सांवर लाल गुर्जर ने बताया कि प्रति माह पूर्णिमा को तिजोरी खोली जाती है, जिसमें प्रतिमाह करीब 60-70 हजार रुपये का दान प्राप्त होता है. पूर्णिमा के एक दिन पहले भी अज्ञात चोरों ने दानपात्र को तोड़ दिया था, पूर्व में मन्दिर में छोटी तिजोरी लगी थी, उसको अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ कर नगदी चुरा ले गए थे, उसके बाद बड़ी तिजोरी लगाई गई. इसको भी पूर्व में तोड़ने का प्रयास किया गया था, पर चोर असफल रहें. लेकिन इस बार चोरों द्वारा तिजोरी तोड़ कर उसमें प्राप्त दानराशि को ले जाने में सफल रहें.
घटना के दौरान चोरों ने तिजोरी तोड़ने के लिये उपयोग में लिये गए एक लोहे की बड़ी राड और पेचकस वहीं छोड़ दिया. इस मामले में अरवड़ चौकी प्रभारी शिवराज चौधरी ने बताया कि चोरी की जानकारी भीलवाड़ा कंट्रोल रूम से मिलने पर तुरन्त मंदिर परिसर पहुंचे और मौका मुआयना किया. जिस तरह तिजोरी तोड़ी गई है, उस आधार से किसी जानकार का ही काम लग रहा है. संदिग्ध की तलाश की जा रही है.
Reporter - Dilshad Khan
यह भी पढ़ें - रिफाइनरी का 51 प्रतिशत कार्य पूरा, अब तक 18936 करोड़ खर्च, मार्च 24 तक काम पूरा
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.