Bhilwara News:  मांडलगढ़ में काछोला थाना क्षेत्र के गोठड़ा गॉंव की एक महिला पर गांव के ही कुछ दबंगों ने चाँदी की करँगति चोरी का आरोप लगा कर प्रताड़ित किया जा रहा हैं, ओर यह मामला काछोला थाने में पहुंचा तो पीड़ित महिला को थाने में लाकर एक पुलिसकर्मी ब्लाऊज खुलवाकर मारपीट करने का आरोप लगाया हैं।

 

पीड़ित महिला ममता देवी गुर्जर ने आरोप लगाया कि गोठड़ा गाँव के राजू गुर्जर यहाँ वह सिंजारे पर खेती का काम करने गई थी,वहाँ पर राजू गुर्जर ओर उसके परिवारजनों ने महिला पर चाँदी की करँगति चोरी करने का आरोप लगा कर दबंगों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की ओर तलाशी के दौरान अश्लील हरकतें कर महिला को घर भेज दिया गया, पीड़ित महिला ने बताया कि उसने कोई चोरी की वारदात नहीं की हैं. 

 

रंजिशवश मुझ पर झूठा इल्जाम लगाया गया हैं, इस दौरान दो दिन बाद राजू गुर्जर ने काछोला थाने में महिला के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दी गई, महिला को पुलिस थाने लेकर आई तो राजू गुर्जर व बद्रीलाल गुर्जर भी थाने में आए और पुलिस को सुविधा शुल्क देकर महिला को सबक सिखाने की बात कही.

 

पीड़ित महिला का आरोप हैं कि थाने में एसएचओ ओर एक पुलिसकर्मी ने पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की,पुलिसकर्मी ने महिला को आरोपमुक्त करने ओर कार्रवाई से बचाने की एवज में अस्मत देने की माँग करने का आरोप लगाया हैं, इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ओर उसके पति ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर दबंगों ओर काछोला पुलिस पर कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की हैं। वहीं काछोला एसएचओ श्रद्धा पचौरी ने पीड़ित महिला के आरोप को निराधार बताया हैं।

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!