Bikaner: लूनकरणसर (Lunkaransar) के कांकड़वाला (Kankarwala Road Accident)  गांव के पास सवारियों से भरी बस पलटने से 18 लोग घायल हो गये है. जिनमे से 4 लोगों को पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) रेफर किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Hanumangarh News : रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

बताया जा रहा है कि यह बस भीखनेरा से लूनकरणसर (Bhikhnera to Lunkaransar) की तरफ आ रही थी और कांकड़वाला के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, रक्षाबंधन (Raksha bndhan Festival) के कारण बस में अधिकतर महिलाएं सवार थी और घायलों में भी महिलाओं की संख्या ज्यादा है.


यह भी पढ़ें- Punjab & Sind बैंक के बेसमेंट में लगी भीषण आग, फाइलें जलकर हुईं राख, कैश सुरक्षित

हादसे की सूचना मिलते ही टाइगर फ़ोर्स (Tiger Force) और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी (CHC) में भर्ती करवाया.  वहीं बस की छत पर बैठी सवारियों में से 4 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद पीबीएम (PBM Hospital) रेफर किया गया है.