Bikaner: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बनने के बाद पहली बार भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati) देर रात बीकानेर पहुंचे. मंत्री का स्थानीय लोगों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंत्री भाटी ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और किसानों की समस्याओं को समझता हूं. ऊर्जा मंत्री के रूप में यह प्रयास रहेगा कि कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलती रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है और इस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. यहां के लोगों से मिले स्वागत-सत्कार से अभिभूत हूं. बिजली किसानों से जुड़ा विभाग है. किसान का बेटा होने के नाते किसानों की समस्याओं को समझ सकता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में सभी स्वीकृत जीएसएस (GSS) को तत्काल शुरू करने के प्रयास रहेंगे. 


यह भी पढ़ें - खाजूवाला पहुंचे मंत्री Govind Ram Meghwal, की ये घोषणा


अन्नदाता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा. डिमांड के अनुसार नए जीएसएस बनेंगे. ऊर्जा मंत्री ने खुशी जताई कि सबसे ज्यादा ट्यूबवेल श्रीडूंगरगढ (Sridungargarh) में है. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर फोकस रहेगा.


विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत
ऊर्जा मंत्री भाटी का कीतासर, बिग्गा, शिव कम्प्यूटराइज धर्म कांटा, श्रीडूंगरगढ जी एसएस, खाखी धोरा, जोधासर, झंझेऊ, सेरूणा, तेजागार्डन, गुसांइसर, नौरंदेसर के पास, ढाबा एस एल आर और सांगवा होटल, श्रीकरणी होटल, बीकानेर बाईपास, वैष्णव धाम,सोफिया स्कूल के पास, पंचायत समिति, जोधपुर विद्युत निगम के मुख्य अभियन्ता कार्यालय, डूंगर कॉलेज पर स्वागत किया गया. मंत्री भाटी को कितासर से बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचने में करीब 7 घंटे लगे. इस दौरान आमजन ने जगह-जगह आतिशबाज़ी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के जयकारे लगाए.