Bikaner: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले सोमवार से प्रारम्भ होंगे. इससे संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए 21,286 खिलाड़ी चयनित हुए है. इनमें लूणकरणसर के 3086, श्रीकोलायत के 2200, नोखा के 2412, पांचू के 2126, खाजूवाला के 1900, बीकानेर के 2972, पूगल के 1946, श्रीडूंगरगढ़ के 3320 और बज्जू खालसा के 1324 खिलाड़ी सम्मिलित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कलेक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में सर्वाधिक 6900 खिलाड़ी कबड्डी खेलेंगे. वहीं 5362 खिलाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट, 4032 खो-खो, 2184 वॉलीबॉल, 1560 हॉकी और 1248 खिलाड़ी शूटिंग वॉलीबॉल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाएंगे. ब्लॉक स्तरीय खेलों के लिए कुल 1853 टीमें बनाई गई हैं. इनमें कबड्डी की सबसे अधिक 575, टेनिस बॉल क्रिकेट की 383, खो-खो की 336, वॉलीबॉल की 273, शूटिंग वॉलीबॉल की 156 टीमें भाग लेंगी.


यह भी पढ़ें - JEE Advanced Result 2022 Live: Jeeadv.ac.in पर जारी किया रिजल्ट, जल्द चेक करें स्कोरकार्ड


जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी ब्लॉक क्षेत्रों में खेल स्पर्धाओं का शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है. मैदानों का चिन्हीकरण और समतीलकरण, रैफरियों की नियुक्ति, खेल सामग्री का चयन सहित सभी तैयारियां कर ली गई है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी और ब्लॉक स्तरीय खेलों के उद्घाटन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के पूर्वाभ्यास के मद्देनजर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला. ब्लॉक स्तर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने जमकर अभ्यास किया है.


Reporter: Raunak Vyas


बीकानेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड


राजस्थान में लगातार बढ़ रहा रात का तापमान, आज से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी


राहुल पर शाह के वार पर गहलोत का पलटवार, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई BJP