राजस्थान के इस शहर में आखातीज पर जमकर लड़ाए जाते हैं पेंच, कइयों के लिए बन जाती है आफत
Bikaner News : बीकानेर में युवाओं की अनोखी मुहिम, आम जन और बेज़ुबान पक्षियों की सुरक्षा को लेकर चलाया विशेष अभियान, चाइनीज़ माँझे के बहिष्कार को लेकर अभियान
Bikaner News : बीकानेर इस साल अपना 536 वां स्थापना दिवस मना रहा है अक्षय तृतीय पर बीकानेर 536 वर्षों का हो गया है. ऐसे में सैकड़ों सालों से बीकानेर में अक्षय तृतीया यानी आखातीज पर पतंग महोत्सव होता है, लेकिन बीते कई सालों से चाइनीज़ माँझे के इस्तेमाल ने इस महोत्सव के रंग में भंग डालने का काम किया है. जिसके चलते कई लोगों और बेगुनाह पक्षियों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है.
वही इस साल इस तरह के माँझे को मार्केट में रोकने को लेकर बीकानेर के युवाओ ने एक अनोखी मुहिम चलाई है. जहां परिवर्तन जनसहयोगी संस्था के बैनर तले शपथ ग्रहण हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई और शहर के तमाम पतंग और माँझा दुकानदारों से इस बात को शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर करवाए गए की वो इस साल ऐसे किसी भी चाइनीज़ जानलेवा माँझे को बाज़ार में नहीं भेजेंगे संस्था के अध्यक्ष आयुष व्यास की अगुवाई में चले इस अभियान का लोगो ने भी स्वागत किया और ये शपथ ली कि इस बार ना चाइनीज़ माँझे का इस्तेमाल करेंगे और ना करने देंगे.
अध्यक्ष आयुष व्यास ने बताया की उनकी संस्था में सभी युवा वर्ग के लोग है जो समय समय पर जनता में जागरूकता,सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे और आम जन की मदद को लेकर लगातार काम कर रहे है ऐसे में इस बार सैकडो पतंग की दुकानदारो भाईयो से मिलकर शपथ दिलवाई है और इन सब के बीच अगर कोई इस माँझे का शिकार भी होता है तो उनकी मदद के लिये भी हम आगे आयेंगी. इस अभियान के दौरान सचिव त्रिभुवन पुरोहित, सदस्य यशराज़ रंगा,विनीत पुरोहित,सलीम जोईया सहित कई युवा साथी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल