बीकानेर का मशहूर इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में देशी कट्टा और कारतूस बरामद
Bikaner news: बीकानेर के मोमासर की लूट का इनामी बदमाश गिरफ्तार. उदयपुरवाटी पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार. बदमाश ने लूट के बाद पीछा कर रही पुलिस पर की थी फायरिंग.
Bikaner news: बीकानेर के मोमासर की लूट का इनामी बदमाश गिरफ्तार. उदयपुरवाटी पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार. बदमाश ने लूट के बाद पीछा कर रही पुलिस पर की थी फायरिंग.
पुलिस टीम ने मंडावरा ताल गांव के पास से बदमाश को किया गिरफ्तार. जुलाई माह में मोमासर में ज्वैलर्स की दुकान में लूट के बाद था फरार. गिरफ्तार बदमाश से उदयपुरवाटी पुलिस कर रही पूछताछ.
इनामी बदमाश गिरफ्तार
उदयपुरवाटी पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते रामगढ़ सेठान में पुलिस द्वारा पीछा करने पर फायरिंग करने के मामले में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है.उदयपुरवाटी सीआई मांगीलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिया सूचना मिली की 25 हजार का इनामी बदमाश विक्रम गुर्जर इलाके में वारदात करने की फ़िराक में हैं.
बदमाश के कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद
सूचना पर जिला स्पेशल टीम और उदयपुरवाटी पुलिस ने संयुक्त रूप से ताल मंडावरा से गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान इनामी बदमाश के कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस मिले हैं. आरोपी विक्रम गुर्जर अपने साथियों के साथ जुलाई माह में बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव ज्वैलर्स की दुकानों में डकैती कर फरार हो रहा था.
एक बदमाश की मौके पर ही मौत
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर रामगढ़ सेठान में पुलिस पर फायरिंग करने पर एक बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए मामले में सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. यही एक आरोपी फरार चल रहा था. जिस पर सीकर पुलिस की ओर से 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था.
आरोपी से पूछताछ जारी
नीमकाथाना जिले की डीएसटी टीम और उदयपुरवाटी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.