Bikaner news: राजस्थान के बिकानेर जिले में एक ऐसा घोड़ा पाया जाता है. जिसने सबसे अधिक बच्चों का बाप होने का रिकॉर्ड बनाया है. यह बात सुनने में तो बहोत अजीब है, लेकिन यह बाद बिल्कुल सच है. 


मारवाड़ी नस्ल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीकानेक जिलें में मारवाड़ी नस्ल का एक घोड़ा है.इस घोड़े का सबसे अच्छी खासियत यह है कि इस मारवाड़ी नस्ल के घोड़े का सीमन सबसे बेहतरीन है . इस घोड़े का नाम मोहित है.


150 बच्चों का बाप 


मोहित करीब 150 बच्चों का बाप बन चुका है.मोहित की डाइट को देख कर लोग हैरान हो जाते हैं. इस घोड़े को बिकानेर का सबसे बेहतरीन घोड़ा माना जाता है. 


सबसे अच्छा सिमन 


कहा जाता है की इस घोड़े का सिमन किसी भी घोड़ी में दिया जाता है तो उसको बच्चा होता है. इस घोड़े की सिमन फर्टिलिटी बहुत अच्छी मानी जाती है. और कई घोडे़ की फर्टिलिटी 45 से 50 प्रतिशत होती है, लेकिन इस घोड़े कि फर्टिलिटी  90 प्रतिशत है.


 यह भी पढे़ं:कोटा में फिर से टूटा एक पिता का सपना! लाडली ने उठाया ऐसा कदम की पौरों तले खिसकी जमीन


सबसे ज्यादा बच्चें


साथ ही बीकानेर जिलें में इस घोड़े के सबसे ज्यादा बच्चें हैं. और ये बेहद प्रसिध्द है. इसके फर्टिलिटी के बच्चे बहोत अच्छे दिखते है.  वैज्ञानिकों के मुताबिक यह घोड़ा सबसे अच्छा घोड़ा है.


घोड़े की डाइट 


मोहित की  हाइट 61 इंच है. साथ ही बालों की ग्रोथ भी बहुत अच्छी होती है. जिसका वजन 400 किलो है. मोहित सर्दी में 100 ग्राम सरसों का तेल, दूध, बाजरी की लापसी, चना, मूंग, मैथी, दाल, मुंगफली का चारा आदि  खाता है.रोजाना 300 रुपए की डाइट खा खाना खाता है.


यह भी पढ़ें:पॉपकॉर्न बेचना सिनेमाघर को पड़ा भारी, 140 रुपए के बदले देना होगा इतने का जुर्माना


यह भी पढ़ें:गोविंदगढ़ थाना इलाके में सड़क के किनारे शव मिलने मचा हड़कंप, परिजन धरने पर बैठे