Bikaner News: देशनोक में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई हिंदू धर्मयात्रा, भगवा रंग में रंगा शहर
Bikaner News: हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में देशनोक कस्बे में विशाल धर्मयात्रा का आयोजन किया गया. धर्मयात्रा का पुष्पवर्षा से जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. धर्म यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने प्रस्तावित यात्रा मार्ग पर विशेष जाब्ता तैनात किया.
Bikaner News: चैत्र नवरात्रा की पंचमी रविवार को माँ करणी की तपोभूमि पर विशाल व भव्य हिंदू धर्मयात्रा निकाली गई. विधिवत पूजन के साथ भोलानाथ छात्रावास से पहली बार देशनोक में गाजे-बाजे के साथ विशाल धर्मयात्रा शुरू होकर भूरा रोड़, सोनारों का मोहल्ला होते हुए तेमड़ाराय मन्दिर पहुंची. तेमड़ा राय मन्दिर से सेठ चंपालाल सांड मार्ग ,सदर बाजार ,नगरपालिका होते हुए धर्मयात्रा करणी माता मंदिर ( Karni Mata Mandir ) प्रांगण पहुंची. यहां पर विधिवत माँ भारती की भव्य महाआरती की गई.
धर्मयात्रा का यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया. सदर बाजार में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष रामेश्वरलाल सुथार ,एनसीपी पार्षद चण्डी दान के नेतृत्व में पुष्पवर्षा से धर्मयात्रा का स्वागत किया गया. डेढ़ घण्टे तक चली धर्मयात्रा में ''जय श्री राम'' व ''जय माँ करणी'' के गगनचुम्बी जयकारे लगे. सफेद वस्त्रों के साथ केसरिया साफे से धर्मयात्रा का दृश्य बेहद मनमोहक दिखा. लोगों में धर्मयात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया.देशनोक नगरपालिका की ओर से धर्मयात्रा मार्ग की सही व्यवस्था नहीं करना लोगो में खासा चर्चा विषय रहा.
इन संगठनो की रही विशेष भूमिका
इस विशाल व भव्य धर्मयात्रा आयोजन में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,हिन्दू जागरण मंच,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ,एबीवीपी, सेवा भारती, भारत विकास परिषद ,विप्र फाउंडेशन सहित श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास व मंडलीय चारण महासभा ने विशेष भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें- इस मां गणगौर की प्रतिमा की पुलिस करती है पहरेदारी, साल में सिर्फ 2 दिन होते है दर्शन
पुलिस प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था
धर्म यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने प्रस्तावित यात्रा मार्ग पर विशेष जाब्ता तैनात किया. यात्रा के दौरान कई मार्गो के रास्ते बदले गए जिससे यातायात में लोगो को कोई असुविधा ना हो साथ धर्म यात्रा भी सुगम तरीके से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच समापन हो.
इनकी रही उपस्थिति
धर्मयात्रा में प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह,मंडलीय चारण महासभा अध्यक्ष भंवर दान,भंवर गिरी,पार्षद मनोजसिंह, नथमल सुराणा,श्री भगवान अग्रवाल,सुशील पड़िहार,शिवदयाल दान,शक्ति सिंह,विप्र फाउंडेशन देशनोक के संरक्षक चतुर्भुज उपाध्याय,विफा अध्यक्ष कैलाश चन्द्र उपाध्याय,कैलाश दान, सहित सभी जाति,धर्म व पंथ के शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की इस छोरी को भाई नहीं होने पर दिए थे ताने, आज है एक IAS ऑफिसर