कोलायत: गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन का हुआ आयोजन
श्रीकोलायत कस्बे में गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन और शोभा यात्रा शुरू हुई. यह यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए उन सभी मोहल्लों में गई, जहां सिख समुदाय के अनुयाई रहते हैं.
Kolayat, Bikaner News: श्रीकोलायत कस्बे में गुरु गोविंद सिंह के 356वें प्रकाशोत्सव को सिख समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया. कपिल सरोवर परिसर बने गुरुद्वारे में कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
साथ ही, नगर कीर्तन के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा से भक्ति मय वातावरण बन गया. इसमें खालसा पथ के अनुयायियों द्वारा किया गया गतका प्रदर्शन हर एक के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
नगर कीर्तन से वातावरण हुआ भक्तिमय
गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन और शोभा यात्रा शुरू हुई. यह यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए उन सभी मोहल्लों में गई, जहां सिख समुदाय के अनुयाई रहते हैं. कपिल सरोवर की परिक्रमा के बाद गुरुद्वारा साहिब पहुंच संपन्न हुई. शोभा यात्रा में काफी संख्या में वाहन थे. मार्ग को साफ-सुथरा करके पुष्पों की वर्षा की जा रही थी और उसके आगे गुरु गोविंद के पंज प्यारे चल रहे थे.
इस शोभा यात्रा की मुख्य विशेषता यह दिखाई गई कि सभी धर्मों को एक मानने वाले गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर शहर के सभी समुदाय के लोगों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया. नगर कीर्तन यात्रा के दौरान मुख्य बाजार में काफी देर तक यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस की टीम ने इस पर नियंत्रण बनाए रखा. कीर्तन यात्रा के दौरान समाज सेवियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई थी. वहीं, जगह-जगह अलग-अलग धर्मों के लोगों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर अनेकता में एकता का संदेश दिया.
गतका रहा आकर्षण का केंद्र
खालसा पथ द्वारा आत्मरक्षा और युद्ध कला में निपुण करने वाली गतका कला का प्रदर्शन किया गया. इसमें छोटे बच्चे और युवाओं ने खतरनाक हथियारों( परंपरागत) से केसे आत्म रक्षा की जाए उसका प्रदर्शन किया. छोटे बच्चों द्वारा किया गया प्रदर्शन सबको दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया.