Bikaner latest News: राजस्थान के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर आज बीकानेर के दौरे पर रहे. जहां प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जिला मुख्यालय सभागार में एक विशेष समीक्षा बैठक ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jaipur News: सचिवालय मंत्रालयिक भवन में मंत्री सुमित गोदारा ने की प्रेसवार्ता



जहां मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बजट घोषणाओं की प्रगति पर जानकारी लेते हुए घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन को प्राथमिकता देने सहित कई घोषणाओं पर फीडबैक लिया. 


 



इस दौरान विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ विश्वनाथ और जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. 


 



बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री सख्त हैं. बजट की घोषणाएं धरातल पर आए इसको लेकर विशेष बैठक की है. वहीं अस्पताल में कमियों को दूर करेंगे आने वाले अक्टूबर के बाद सभी जगह सरकार के काम से बदलाव दिखाई देगा.


 



पढ़ें बांसवाड़ा की बड़ी खबर-


बांसवाड़ा शहर के हरिदेव जोशी रंगमंच पर आज भारत आदिवासी पार्टी के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल सहित पांचों विधानसभा के भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. 



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने पार्टी को मजबूत करने की बात कही. विधायक जयकृष्ण पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी को बने एक साल हुआ है और हमारी पार्टी से चार विधायक और एक सांसद बन चुका है. हमारी पार्टी निरंतर आगे बढ़ती जा रही है, हमारी पार्टी को आगे बढ़ता देख बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की रातों की नींद खराब हो गई है. 


 



हम सब मिलकर इस पार्टी को और आगे ले जाने का काम करेंगे. वहीं हमारे नेताओं को डराने और धमकाने की बात करने वाले कुछ लोग हैं, उनपर सरकार और जिला प्रशासन से मांग करता है कि उनपर उचित कार्रवाई की जाए.