Bikaner News: बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोल मार्केट में चाकूबाजी में हुई थी, युवक की हत्या के बाद अब आईजी ओमप्रकाश सख़्त नज़र आ रहे हैं, ऐसे में आईजी ने घटनास्थल का दौरा करते हुए सख़्ती से पेट्रोलिंग और ग़स्त की ख़ामियों को दुरुस्त करने का निर्देश जारी किए हैं, इस दौरान आईजी ओम प्रकाश जेएनवीसी थाना इलाके के मुख्य मार्केट में हुई चाकूबाजी की घटना से नाराज दिखे,उन्होंने भरे बाजार में हुई इस घटना में पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर ऐसे इलाकों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाएगा. व्यस्ततम इलाकों में पुलिस की सख्ती बढ़ाई जाएगी.पुलिस तंत्र को मजबूत किया जाएगा.


देर रात हुई युवक की हत्या के मामले को लेकर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि इस हत्या में वांछित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान को मिली आठ कोच वाली तीसरी वंदे भारत, जयपुर से उदयपुर के बीच दौड़ेगी सरपट, 12 अगस्त से ट्रायल शुरू