Bikaner: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े रावण दहन की तैयारियां हो चुकी है, जहां इस बार दो साल बाद रावण का दहन होगा और इसके लिए बीकानेर में यूपी से विशेष कलाकारों को बुलाया गया है, जो पिछले कई दिनों से सबसे बड़े पुतलों को बना रहे है. ऐसे में बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न का पर्व मनाने के लिए लोगों में भी उत्साह और इंतजार बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दशहरा महोत्सव को लेकर शहर में तैयारियां परवान पर है. डॉ. करणीसिंह स्टेडियम, मेडिकल मैदान, धरणीधर मैदान और भीनासर में दशहरे को लेकर तैयारियां चल रही है. उत्तर प्रदेश और अन्य शहरों से आए कारीगर रावण परिवार के पुतलों को आकार देने में जुटे है. इन पुतलों का दहन दशहरा को होगा. इस दौरान रंग-बिरंगी आतिशबाजी का नजारा देखने को मिलेगा.


डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में बीकानेर दशहरा कमेटी और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम होगा. मैदान में उत्तर प्रदेश के बागपत से आए कारीगर और उनकी टीम सवा माह से रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों को आकार देने में जुटे हैं. इस बार रावण का पुतला 70 फीट लंबा होगा. इसके अलावा ये धरणीधर खेल मैदान में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले आकार ले रहे हैं. 


दशहरा कमेटी ने बताया कि इस बार संभाग का सबसे लंबा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है. भव्य स्तर पर उत्सव की तैयारी एक माह से चल रही है. इसके अलावा संभाग के खाजूवाला, लूणकरणसर के लिए भी ये ही कारीगर पुतले बना रहे हैं. इन पुतलों को तैयार करने में बांस, कपड़ा, सूतली, कागज, कलर पेपर इत्यादि काम ली जा रही है. कारीगर मैदान में ही रहकर दिन-रात इन पुतलों को तैयार कर रहे है.


यह भी पढ़ें - कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: किसी के विरोध में नहीं..पार्टी को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा हूं- खड़गे


वहीं इस बार आम स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुतले बना रहे कारीगरों में भी उत्साह है क्योंकि पूरे दो साल बाद इस बार दशहरा पर्व का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में कारीगरों को रोजगार भी मिला है. वहीं उनकी कलाकारी भी सभी को देखने को मिलेगी. कलाकार संतोष औरर सुरेंद्र पिछले कई दिनों से रावण मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतले बनाने में लगे हैं और इस साल के पर्व को लेकर सभी उत्साहित भी है.


Reporter: Raunak Vyas


खबरें और भी हैं...


Big Disclosure: कांग्रेस के विधायकों को होटल के बाहर आनें पर 40 करोड़ का ऑफर था, कुछ MLA तो अमित शाह के साथ मिठाई खा रहे थे -CM


राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात


Congress President Election: थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत