Bikaner news: अकसर घरों में देवरानी और जेठानी के बीच अनबन देखने को मिलती है. ज्यादातर उन्हें लड़ते-झगड़ते देखा जाता है.लेकिन बीकानेर की देवरानी और जेठानी ने इस कथन से हटकर कुछ अलग कर दिखाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बात है बीकानेर की नीलम भार्गव और गरिमा भार्गव की.ये दोनों रिश्ते में देवरानी और जेठानी है.यह सगी बहनों की तरह एक साथ रहती है.इन दोनों ने साथ मिलकर अपना फैमिली बिजनेस शुरू किया है.जिसे ये अपने परिवार के साथ- साथ खुद भी आत्मनिर्भर बन रही है.ये अपने बिजनेस से काफी अच्छा मुनाफा भी कमा रही है.इनके आइटम की अब काफी डिमांड भी है.


इसे भी पढ़े : राजस्थान के कई इलाकों में गुलाबी ठंड शुरू, इन हिस्सों में हो सकती है हल्की बारिश!


दोनों ज्वाइंट फैमिली में रहती है


नीलम भार्गव और गरिमा भार्गव बताती है कि वे करीब पांच से छह माह से काम कर रहे है.ये  वेस्ट चीजों का उपयोग करके नई नई प्रोडक्ट तैयार कर रहे है.इनके प्रोडकट में  रंगोली, बांदरमाला, एक्रेलिक सहित कई चीजें सामिस है और ये सभी चीजें वे अपने हाथों से बनाती है.इन चीजों का 200 से 2 हजार रुपए तक मिलते है.ये दोनों  ज्वाइंट फैमिली में रहती है. देवरानी और जेठानी मिलकर काम करती है.


नीलम का कहना है की वे कोई भी चीजें बनाती है तो देवरानी की सलाह और घर के अन्य सदस्य से राय लेकर बनाते है.इनके बिजनेस में  पूरा परिवार सपोर्ट करता है और कई बार उनके परिवार के सदस्य भी काम करते है.पहले वे अपने घर का काम निपटाकर दोनों साथ मिलकर दोपहर और रात के समय काम करते है. कई बार तो जब भी समय मिलता है तब काम करना शुरू कर देते है.


बच्चों की स्कूलों में प्रोजेक्ट से आया आईडिया 
देवरानी और जेठानी बताया की वे पहले  बच्चों की स्कूलों में प्रोजेक्ट होते थे,तो वे इन वेस्ट चीजों से प्रोजेक्ट बनाते थे.अच्छे प्रोजेक्ट होने के कारण स्कूल के टीचर भी नए नए चीजों को बनाने के लिए ऑर्डर देने लगे.जिसके बाद आस-पास के लोगों ने भी हाथों से चीजों का आर्डर देने लगे और कुछ समय बाद सभी के लिए हाथों से बनी चीजे बनाने लगे.


इसे भी पढ़े :जन स्वाभिमान सम्मेलन का हुआ आयोजन,सभी जाति वर्ग के लोग हुए शामिल