Bikaner News: बीकानेर में बुलडोजर कार्यवाही, भाजपा नेता के मकान पर चला बुलडोजर, 80 मकानों पर कार्रवाई
देश भर में यूपी की बुलडोजर कार्यवाही की चर्चा जहां हर तरफ हो रही है वहीं बीकानेर जिले में हुई बुलडोजर कार्यवाही ने राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी है. भाजपा के नेता अपने ही मंत्री सुमित गोदारा पर इस कार्यवाही का आरोप लगा रहे है.
Bikaner News: देश भर में यूपी की बुलडोजर कार्यवाही की चर्चा जहां हर तरफ हो रही है वहीं बीकानेर जिले में हुई बुलडोजर कार्यवाही ने राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी है. भाजपा के नेता अपने ही मंत्री सुमित गोदारा पर इस कार्यवाही का आरोप लगा रहे है. बीकानेर पंचायत समिति के गांव राजेरा में सड़क चौड़ी करने के लिए निर्माण हटाने के दौरान जिला प्रशासन ने भाजपा नेता के मकान सहित करीब 80 मकानों पर बुलडोजर चला दिया . जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के मकान की दीवार,एक कमरा और टॉयलेट को तोड़ दिया. इस कार्रवाई से जिले के राजनीतिक हल्कों में खलबली सी मच गई है.
भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर विडियो वायरल कर जिले के एक मंत्री पर आरोप लगाएं है कि उनकी शह पर ये कार्रवाई हुई है. जानकारी मिली है कि भाजपा के सोशल मीडिया सेल संभाग संयोजक कोजूराम सारस्वत ने अपने टूटे हुए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने कैबिनेट मंत्री को टैग करते हुए लिखा-आज हमारा घर टूटा है,कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा. कोजूराम ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति गुंसाईसर से कतरियासर के बीच उनका गांव आता है. इस गांव में ही प्रशासन ने कब्जे तोड़े हैं.
करीब 80 घरों को तोड़ दिया गया है. अभी मकान तोडऩे का सिलसिला जारी है. यहां से नेशनल हाईवे निकालने का प्रोजेक्ट है. सारस्वत ने बताया- इस नेशनल हाईवे को राजेरा गांव के अंदर से निकालने के बजाय बाहर से निकाला जाना चाहिए था. 20 फीट की रोड को 40 फीट करने के लिए 80 घरों को तोड़ा गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने 22 दिसंबर को पहला नोटिस दिया. 24 दिसंबर को मकान तोडऩे शुरू कर दिए.
जबकि तोडफ़ोड़ की कार्रवाई 25 दिसंबर को होनी थी. पहले ही दिन 80 मकान तोड़ दिए गए हैं. कुछ मकान अभी और तोड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से भी बात की थी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!