Kolayat: गजनेर थाना क्षेत्र के खारी चरणान की रोही में शिकारियों के चिंकारा हिरण के शिकार करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर जीव प्रेमियों में रोष है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलायत तहसील के गांव खारी चारणान की रोही में शिकारियों द्वारा रात के अंधेरे में बंदूक की गोली से चिंकारा हिरण के शिकार को अंजाम देने का प्रयास किया गया. गोली की आवाज सुन आस-पास के खेत वाले आने से शिकारी गोली लगे घायल हिरण को छोड़ कर मौके से फरार हो गए.


ग्रामीणों और जीव प्रेमी पहुंचे मौके पर
जीव प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश गेधर और हुकमाराम ने शिकार की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. तब तक गोली लगे हिरण को तड़पते हुए हिरण ने दम तोड़ दिया. हिरण की पीठ पर गोली लगी हुई थी.


कठोर कार्रवाई की मांग
वन विभाग श्री कोलायत रेंज के वनपाल मौके पर पहुंचे जीव प्रेमियों ने चिंकारा हिरण को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया. बंदूक के लगे गन शॉट का पता लगाकर घटनास्थल पर पद चिन्हों के आधार पर शिकारियों का पता लगाकर तुरंत प्रभाव से वन्यजीव अधिनियम नामजद मुकदमा दर्ज करवाया. इन शिकारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.


श्री कोलायत तहसील के वन्य जीव प्रेमी जयप्रकाश खीचड़ आदि लोगों में भारी आक्रोश है बार-बार शिकारी शिकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं क्योंकि शिकारियों के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं होती है, जिसके चलते लगातार शिकारियों द्वारा हिरण और अन्य वन जीवों के शिकार के मामले बढ़ते जा रहे है. 


Reporter- Tribhuvan Ranga


 


यह भी पढे़ं- बाइक से लद्दाख घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं


यह भी पढे़ं- Viral Video: लड़कों जैसी दिखने वाली इस लड़की पर फिदा हैं लाखों लोग, आप भी हो जाएंगे फैन


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.