Rajasthan: 26 अप्रैल से पश्चिम राजस्थान के 9 जिलो में पूर्ण नहरबंदी, अब 37 की दिन सप्लाई एक बड़ी चुनौती
Rajasthan: नहर बंदी को लेकर बड़ी खबर है, पश्चिमी राजस्थान में आंशिक नहर बंदी चल रही है. यह नहर बंदी 26 अप्रैल से पूर्णरूप से प्रभावी हो जाएगी. ऐसे में 18 दिन की पानी आपूर्ति में 37 दिन की सप्लाई एक बड़ी चुनौती होगी.
Rajasthan: पश्चिमी राजस्थान में आंशिक नहरबंदी चल रही है, वहीं अब कल से पूर्ण नहरबंदी कर दी जाएगी. ऐसे में अब इस नहरबंदी का असर पश्चिमी रेगिस्तान के 9 जिलो में करोड़ों लोगों के जनजीवन पर पड़ने वाला है. वहीं, बीकानेर शहर के सवा लाख लोगो के घरों में अब एक दिन छोड़ एक दिन पानी दिया जाएगा. इसको लेकर PHED विभाग ने विशेष व्यवस्था को लागू करने की योजना बना ली है.
शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में लोगो को पीने का पानी उपलब्ध करवाने को लेकर योजना बनाई जा रही है,तो वहीं, पिछले एक महीने से सिंचाई का किसानों को नहीं मिल रहा और आने वाले एक महीने तक और पानी नहीं मिलने वाला है.
वहीं, आने वाले 37 दिनों में 18 दिनों तक के बचे पानी कि सप्लाई दी जाएगी. इन सब व्यवस्थाओं को लेकर विभाग ने कमर कस ली है, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने किसी भी व्यक्ति को पीने के पानी की समस्या से ना झुंझना पड़े. इसको लेकर सख़्त निर्देश दिये है.
ये भी पढ़ें- डूंगरपुर में गुंडों ने महिला से की छीना झपटी, फिर VDO को मारा लट्ठ, देखें वीडियो