New Delhi: भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 41,649 नए मामले सामने आने से शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,13,993 हो गयी जबकि 593 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,23,810 पर पहुंच गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- मंत्री Raghu Sharma के बर्थडे पर विशेष कार्यक्रम, बोले- तीसरी वेव हमारी गलती से आएगी


 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई है. इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,08,920 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें- कोविड की तीसरी लहर से पूर्व शिशु अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा मजबूत कर रही सरकार: रघु शर्मा


 


आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में 3,765 की वृद्धि हुई है. दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गयी. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गयी.


मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,81,263 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 46.15 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है.


क्या कहते हैं पुराने आंकड़े
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.


महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा मौतें
आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से जिन 593 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 231 की मौत महाराष्ट्र और 116 की केरल में हुई. अभी तक कोविड-19 से देश में 4,23,810 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 1,32,566 की महाराष्ट्र, 36,525 की कर्नाटक, 34,050 की तमिलनाडु, 25,052 की दिल्ली, 22,756 की उत्तर प्रदेश, 18,128 की पश्चिम बंगाल और 16,292 लोगों की मौत पंजाब में हुई.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.


इनपुट- भाषा