लूणकरणसर: बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में हिरण शिकार करने का मामला सामने आया है. वहीं, शिकारियों ने हिरण का मांस निकालकर अवशेषों को पास की गली में फेंक दिया. रविवार को सुबह जब गांव के लोगों ने आते-जाते देखा तो गली से अचानक बदबू आने से वहां के वार्ड वासियों की भीड़ इक्कठी हो गई. वहां बिखरे पड़े हिरण के अवशेषों को देखकर अचंभित रह गए. आनन-फानन में महाजन पुलिस को मामले की सूचना दी. जैसे ही वार्ड नम्बर 11 में बैंक के पास घटना वाली जगह पुलिस पहुंची और वन विभाग की टीम को बुलाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजस्थान हज कमेटी की तरफ से जयपुर और दौसा के हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कैंप आयोजित


वन विभाग की टीम ने हिरण के अवशेषों को इक्कठा करके अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, इसी मामले में वन्य जीव प्रेमियों में रोष देखने को मिल रहा है. मामले में जल्द जांच के लिए वार्ता की गई. पुलिस ने इस मामले को वन विभाग की टीम के साथ मिलकर आरोपियों तक पहुंचने की टीम बनाई है. छानबीन शुरू कर दी है. जिले भर में हिरण शिकार की लगातार हो रही घटनाओं से जीव प्रेमियों मे रोष व्यापत है. वहीं, पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन शिकारी पुलिस व वन विभाग से एक कदम आगे चल रहे हैं.


अपने जिले की खबरें पढ़ेने के लिये यहां क्लिक करें


Reporter- Ribhuvan Ranga