Shani Idol: घर में क्यों नहीं रखते शनि देव की मूर्ति, श्राप से क्या है इसका कनेक्शन; जानें तेल अर्पित करते वक्त क्या ना करें
Advertisement
trendingNow12578164

Shani Idol: घर में क्यों नहीं रखते शनि देव की मूर्ति, श्राप से क्या है इसका कनेक्शन; जानें तेल अर्पित करते वक्त क्या ना करें

Shani Idol Rituals: वैसे तो अक्सर लोग शनिवार को मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शनि देव की मूर्ति घर में क्यों नहीं रखते.

Shani Idol: घर में क्यों नहीं रखते शनि देव की मूर्ति, श्राप से क्या है इसका कनेक्शन; जानें तेल अर्पित करते वक्त क्या ना करें

Shani Idol Rituals: सनातन धर्म में शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना गया है. इस दिन शनि देव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि शनिवार को शनि देव की पूजा-अर्चना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही शनि देव की कृपा से नौकरी-व्यापार में तरक्की होती रहती है. वैसे तो शनि देव की कृपा पाने के लिए लोग मंदिर में जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर शनि देव की मूर्ति घर में क्यों नहीं रखी जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि शनि देव की मूर्ति घर में क्यों नहीं रखी जाती है.

घर में क्यों नहीं रखते शनि देव की मूर्ति

न्यायकर्ता कहे जाने वाले शनि देव के भक्तों की संख्या कम नहीं है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को शनि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. लेकिन, फिर भी शनि देव की मूर्ति को घर में नहीं रखते हैं.पौराणिक मान्यता के अनुसार, एक बार शनि देव की श्राप मिला कि वह जिसको भी देखेंगे उसका अनिष्ट हो जाएगा. यही वजह है कि शनि की क्रूर दृष्टि से बचने के लिए लोग अपने घर में उनकी मूर्ति स्थापित नहीं करते. 

शनि देव की पूजा में इन बातों का रखा जाता है खास ख्याल

शनिवार को शनि मंदिर में पूजा करते वक्त उनकी दृष्टि की ओर नहीं देखना चाहिए.

शनि मंदिर में उनकी मूर्ति के बिल्कुल सामने खड़े होकर या उनकी आखों में आंखे डालकर दर्शन नहीं करना चाहिए. 

शनि देव की पूजा के दौरान उनकी आंखों में नहीं देखना चाहिए. बल्कि, उनके चरणों में देखकर पूजा करें.

शनिवार को हनुमान जी की उपासना करने और उन्हें लड्डू का भोग लगाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. 

शनि देव को तेल चढ़ाते वक्त ना करें ऐसा

शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं. साथ ही किसी शनि मंदिर में शनि देव को तेल अर्पित करें और उसे गरीबों में दान करें. शनि देव को तेल चढ़ाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि तेल इधर, उधर ना गिरे. इसके अलावा शनिवार को चींटी को काला तिल और गुड़ खिलाएं. शनिवार को जूते-चप्पल का दान करना अच्छा माना गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news