SriGanganagar: जिला प्रमुख की धर्मपत्नी सीमा कुलदीप इंदौरा ने की जनसुनवाई
कुलदीप इंदौरा को जिम्मेदारी सौंपने के कारण उनकी धर्मपत्नी सीमा कुलदीप इंदौरा के द्वारा अनूपगढ़ की आदर्श कॉलोनी में स्थित निवास स्थान पर जन सुनवाई की गई.
SriGanganagar: श्रीगंगानगर जिले के जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा (Kuldeep Indora) को कांग्रेस ने उत्तराखंड में चुनावों की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कुलदीप इंदौरा को जिम्मेदारी सौंपने के कारण उनकी धर्मपत्नी सीमा कुलदीप इंदौरा (Seema Kuldeep Indora) के द्वारा अनूपगढ़ की आदर्श कॉलोनी में स्थित निवास स्थान पर जन सुनवाई की गई. आज जनसुनवाई मे जिला प्रमुख प्रतिनिधि सीमा कुलदीप इंदौरा और अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान राधादेवी उपस्थित रहें.
यह भी पढ़ें : Republic Day Program: कोरोना गाइडलाइन के साथ आयोजित होगा कार्यक्रम, दिए गए ये निर्देश
श्रीगंगानगर जिले के जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा के जिला प्रमुख बनते ही कांग्रेस के द्वारा उन्हें एक बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड में चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. कुलदीप इंदौरा इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले चुनाव में व्यस्त हैं. इसी कारण उनकी धर्मपत्नी सीमा कुलदीप इंदौरा के द्वारा अनूपगढ़ की आदर्श कालोनी में स्थित अपने निवास स्थान पर जन सुनवाई की गई. इस जनसुनवाई में अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान राधादेवी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला, मनोज आनंद उपस्थित रहें. जन सुनवाई के दौरान ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रमुख प्रतिनिधि सीमा कुलदीप इंदौरा और पंचायत समिति प्रधान राधादेवी को पंचायतों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया है.
अनूपगढ़ क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुख्य समस्या विकास कार्य और पेय जल की है. जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान से मांग की है कि पेय जल सम्बंधित समस्या का निस्तारण शीघ्र किया जाए. साथ ही साथ आदर्श कालोनी में स्थित कुलदीप इंदौरा के निवास स्थान पर किसानों ने सिंचाई पानी की भी मांग की है. गांव 8 एलएम के हेत्रम सिंघठिया ने मांग की है कि गांव में सड़के नहीं है. सड़के नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें : कमाल का बुक बैंक, जहां जरूरतमंद बच्चों को मिलती है निशुल्क किताबे
ग्राम पंचायत 78 जीबी के ग्रामीणों ने गांव 77 जीबी में सरकारी स्कूल के पास सड़कों के निर्माण की भी मांग की गई है. जनसुनवाई के दौरान मनरेगा श्रमिक भी जिला प्रमुख प्रतिनिधि सीमा कुलदीप इंदौरा और पंचायत समिति प्रधान राधादेवी से मिले. मनरेगा श्रमिकों ने बताया की वेतन के शीघ्र भुगतान की मांग की है. इस पर जिला प्रधान प्रतिनिधि सीमा कुलदीप इंदौरा ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पंचायती राज मंत्री से चर्चा हो चुकी है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र मनरेगा श्रमिकों का वेतन दे दिया जाएगा. सकारात्मक आश्वासन मिलने पर मनरेगा श्रमिकों ने जिला प्रमुख प्रतिनिधि और पंचायत समिति प्रधान का आभार व्यक्त किया है. आदर्श कॉलोनी में जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस के ब्लॉक प्रेस प्रवक्ता दीपक सोनी, मनोनीत पार्षद मोनू भवनिया, पूर्व पार्षद सुखदेव ओड, मनोज आनंद सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें.
Reporter: Deepak Agarwal