Republic Day Program: कोरोना गाइडलाइन के साथ आयोजित होगा कार्यक्रम, दिए गए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1068546

Republic Day Program: कोरोना गाइडलाइन के साथ आयोजित होगा कार्यक्रम, दिए गए ये निर्देश

कोरोना गाइडलाइन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा. कार्यक्रम आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

Republic Day Program: कोरोना गाइडलाइन के साथ आयोजित होगा कार्यक्रम, दिए गए ये निर्देश

Sri Ganganagar: कोरोना का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic day) समारोह कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया जाएगा. मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम सादगीपूर्ण और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के अनुसार ही आयोजित होगा.

ये रहेगा कार्यक्रम

जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पवार ने बताया, ''राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में 26 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में 8 बजे ध्वजारोहण करने के बाद 8 बजकर 30 मिनट पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर मुख्य अतिथि  ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद मार्च पास्ट और परेड की सलामी ली जाएगी. इसके बाद महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा और बैंड वादन किया जाएगा. समारोह से पूर्व अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को होगा.''

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime News: ट्रेक्टर-ट्रॉली से रोहिड़ा पेड़ की हरी लकड़ी जब्त, आरोपी तस्कर गिरफ्तार

जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कार्यक्रम में कोराना जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके साथ-साथ जिलास्तरीय विभाग झांकियों के कार्यक्रम दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह 3 रंगों के गुब्बारों से सुसज्जित होगा. कोरोना की वजह से पारितोषिक कार्यक्रम नहीं होगा. विभागीय अधिकारी सम्मानित होने वाले कर्मचारियों के नाम 18 जनवरी तक भिजवा सकेंगे. उन्होंने साफ किया कि अगर राज्य सरकार नई गाइडलाइन जारी करती है तो उसके अनुसार कार्यक्रमों में बदलाव हो सकता है.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में एडीएम सर्तकता कमला अलारिया, एडिशनल एसपी सहीराम बिश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव डॉ. हरीतिमा, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर जीआर मटोरिया, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन पवन यादव, डीईओ हंसराज यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Report- Kuldeep Goyal

Trending news