बीकानेर: संभाग के सबसे बड़े सरकारी पीबीएम हॉस्पिटल में अब व्यवस्थाओं को बेहतर करने की कोशिशे तेज हो गई है. जहां पिछले लम्बे समय से संभागीय आयुक्त नीरज के पवन हॉस्पिटल के हालात को लेकर एक्शन में नज़र आए. वहीं, अब हॉस्पिटल के मुख्य एच वार्ड में व्यवस्थाओं को माकूल ओर दुरुस्त किया गया है. वार्ड के सुधार ओर सौंदर्यकरण का शिलान्यास संभागीय आयुक्त ने किया. वहीं, एससीटी और एपेक्स हॉस्पिटल के आयुक्त तत्वाधान में इस कार्य को सम्पन्न किया गया है. चेयरमेन डॉक्टर एसबी झंवर के नेतृत्व में इस विशेष कार्य को सम्पन्न करते हुए वार्ड का निरीक्षण किया गया. हॉस्पिटल के एक हिस्से को मरीज़ों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा सके इस दौरान पीबीएम हॉस्पिटल के कई वरिष्ठ डाक्टर भी मोजूद रहे ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान डॉक्टर झंवर ने कहा की पीबीएम हॉस्पिटल के एच वार्ड का आज हमने उद्घाटन किया गया है. यहां बेसिक सुविधाओं को सुधारने की एक मुहिम जो थी उसके अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया है. अब मरीजों को मरीजों के परिजनों को स्टाफ को अच्छी सुविधाएं देने का हमारा जो प्रयास है उसका एक आज शुभारंभ है.


इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने इसका शिलान्यास किया ओर कहा की बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है ज़हा भारी संख्या में मरीज़ इलाज के लिए पहुंचते है. ऐसे में हमारे मंशा साफ़ है की मरीज़ों को सुविधाएं मिले और अच्छे से इलाज हो किसी भी तरह की परेशानी जनता को ना हो ऐसे में आज इस वार्ड की शुरुआत से जनता को राहत मिलेगी. मैने डॉक्टर झंवर और पीबीएम हॉस्पिटल के सभी डाक्टर को बधाई देता हूं.


Reporter- Rounak vyas