SriGangaNagar: नहर में कटाव आने से आस-पास के खेतो में भरा पानी, किसानों ने सिंचाई विभाग पर लगाया आरोप
बारिश के कारण शहर में कई हिस्सों में पानी भर गया है. वहीं नहर में कटाव आने से खेतो में भी पानी भर गया.
SriGangaNagar: राजस्थान के श्रीगंगानगर (SriGangaNagar News) जिले में दो दिनों से हो रही बारिश अब परेशानी का सबब बनती जा रही है. बारिश के कारण शहर में कई हिस्सों में पानी भर गया है. वहीं नहर में कटाव आने से खेतो में भी पानी भर गया. बारिश के कारण गंगनहर की करणीजी वितरिका से निकलने वाली माइनर ओवरफ्लो हो गयी और 55 जीबी वितरिका माइनर में 52 जीबी मोघे के पास 10 फुट का कटाव आ गया है. मौके पर पहुंचे किसानों की सूचना पर सिंचाई विभाग के अधिकारी पहुंचे और कटाव को पाटने का प्रयास किया गया.
यह भी पढ़ें - Sri Ganganagar: कटे हुए हाथ के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीत नाम किया रोशन
श्रीविजयनगर (Srivijayanagar) के पास से निकलने वाली गंगनहर की करणी वितरिका में 55 जीबी माइनर के 52 जीबी मोघे के पास यह कटाव अलसुबह आया और यह कटाव 10 फुट लम्बा था. संघर्ष समिति के सह संयोजक बिट्टू गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते किसानों ने नहर के पीछे से लगभग आधे से ज्यादा मोघे बंद कर दिए है जिसके चलते आज सुबह माइनर ओवरफ्लो हो गया और 52 जीबी मोघे के पास लगभग 10 फुट का कटाव आ गया.
यह भी पढ़ें - कटा हुआ हाथ नहीं रोक पाया हौंसलों की उड़ान, दिव्यांग खिलाड़ी ने रोशन किया कस्बे का नाम
माइनर टूटने की सूचना पर सिंचाई विभाग के अधिकारी और आसपास के किसान पहुंचे जिसके बाद आस-पास के किसानों ने अपने स्तर पर जेबीसी (JBC) मशीन लेकर कटाव को पाटने का कार्य शुरू किया जिसके बाद विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन माइनर का पानी आस-पास के खेतों में फैल गया जिससे किसानों की फसल खराब होने की आशंका है.
किसानों का आरोप है कि बारिश के समय अगर सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के अधिकारी मौके पर नहर और माइनर का जायजा लेते तो माइनर टूटने से बच सकता था. साथ ही किसानों ने कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते माइनर ओवरफ्लो होकर टूट गया और पानी खेतों में घुस गया.