Bikaner: बीकानेर में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने महंगाई राहत शिविर का किया शुभारंभ,अधिकारियों को दिए निर्देश
Bikaner: बीकानेर में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी आज बज्जू पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बीकमपुर पहुंच राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र में आयोजित महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का शुभारंभ किया.
Bikaner: बीकानेर में ऊर्जा मंत्री ने महंगाई राहत शिविर के पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण किया और यहां पहुंचे ग्रामीणों से पंजीकरण के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद वे प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटर पर राजस्व विभाग, पानी, बिजली, चिकित्सा, आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को यहां पहुंचने वाले सभी लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम करने की निर्देश भी दिए.
इस अवसर पर बज्जू की प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल, एसडीएम हरि सिंह शेखावत, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका का सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
ग्रामीणों ने बीकमपुर व उसके आसपास के गांव में पेयजल की समस्या से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया. ऊर्जा मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से पेयजल की स्थिति के बारे में जाना और निर्देश दिए कि पानी की समस्या का समाधान तुरंत किया जाए. यह क्षेत्र नहरी है ,यहां पेयजल की समस्या कैसे हो सकती है.
यहां बिजली की नियमित सप्लाई बनी रहती है.अपनी पेयजल स्कीम को दुरुस्त करते हुए नियुक्त कार्मिकों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया जाए.
ये भी पढ़ें- मई में इन राशियों की बंपर शुरूआत, रूपया-पैसा-सम्मान सब मिलेगा