Sridungargarh: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के भीड़भाड़ वाले सरकारी अस्पताल में एक किसान की दिनदहाड़े जेब कट गई. जिसके बाद क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ थानाक्षेत्र के गांव लिखमादेसर निवासी प्रभुनाथ सिध्द सरकारी अस्पताल में दवाई लेने गया था, जहां काफी भीड़ थी. जिसके बाद वह दवाई लेकर बाजार में ज्वेलरी दुकान पर गया तो जेब में रखे 50 हजार रुपये गायब मिले. जिस पर वह अपने पुत्र के साथ तुरन्त उन्हीं गलियों से होकर वापस अस्पताल गया, लेकिन पैसों का सुराग नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ये मुझे मार रहे हैं लेने आ जाओ...पिता बोले-सुबह आएंगे, ससुराल पहुंचे तो मिली लाश


सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल परिसर समेत आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए ताकि किसी तरह का सुराग मिल सके और अपराधियों को पकड़ा जा सके. श्रीडूंगरगढ़ थाना एसआई बलबीर सिंह भी तुरन्त अस्पताल पहुंचे और बताया कि जल्द ही नकदी पर हाथ साफ करने वालों को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपील की है कि आमजन भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सावधानी रखें ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. 


हालंकि पुलिस द्वारा घटना होने के बाद कार्यवाही की जाती है परंतु श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में इस तरह की घटनाएं आये दिन सामने आती है, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहें हैं. गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हजारों की संख्या में ट्यूबवेल है एवं किसान बड़ी संख्या में अपनी फसल लाकर यहां मंडी में बेचते हैं और नकदी लेकर जाते हैं और आपराधिक तत्वों की हमेशा किसानों पर नजर रहती है. जिस वजह से कई बार किसानों के साथ इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है.


Report: Tribhuwan Ranga