ये मुझे मार रहे हैं लेने आ जाओ...पिता बोले-सुबह आएंगे, ससुराल पहुंचे तो मिली लाश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1142734

ये मुझे मार रहे हैं लेने आ जाओ...पिता बोले-सुबह आएंगे, ससुराल पहुंचे तो मिली लाश

बांसवाड़ा जिले में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता की मौत के बाद विवाद हो गया. विवाहिता के परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई और विरोध जताया. एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. 

मामला भूंगड़ा थाना क्षेत्र के उपला घंटाला के हडखेडा गांव का है.

Ghatol: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता की मौत के बाद विवाद हो गया. विवाहिता के परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई और विरोध जताया. एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने अपने ही घर पर चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. 

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई पर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बोले-लूटो और खजाना भरो मोदी सरकार की नीति

यह पूरा मामला भूंगड़ा थाना क्षेत्र के उपला घंटाला के हडखेडा गांव का है. जहां पर 21 वर्षीय नषा मईडा पत्नी सुनील मईडा ने ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए तंग करने पर घर पर ही चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले की सूचना भूंगडा थाना पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. इस पूरे मामले में विवाहिता के पियर पक्ष के लोग और ग्रामीण बड़ी संख्या में आज एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी राजेश कुमार मीणा को ज्ञापन दिया और कहा कि शादी के डेढ़ साल हुए थे और ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और इस कारण से मृतका मानसिक रूप से परेशान भी हो चुकी थी. 

ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या की है. इस पूरे मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. एसपी ने सभी से समझाइश की और कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. इसके बाद परिजन माने और पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. मृतका के भाई राजू ने बताया कि डेढ़ साल पहले नर्षा मईडा की शादी कराई थी, लगातार ससुराल वाले इसको दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. रात को मृतका ने परिजनों को फोन किया और कहा कि मुझे मार रहे हैं जिस पर पिताजी ने कहा सुबह हम आएंगे. फिर हमे पता चला की उसकी मौत हो गई है. ससुराल वालों ने इसकी हत्या कर दी है और अब आत्महत्या की बात बता रहे हैं. हम एसपी साहब के पास आए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. एसपी साहब ने भी आश्वासन दिया है.

Report: Ajay Ojha

Trending news