श्री डूंगरगढ़ में गींदड़ की धूम, होली पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित
शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली अपने पूरे परवान पर है और सब जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, एक ओर शहरी क्षेत्र में जहां मोमासर बास व आडसर बास में गींदड़ आयोजित हो रही है और कस्बे के लोग होली का आनन्द ले रहे हैं.
श्री डूंगरगढ़: शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली अपने पूरे परवान पर है और सब जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, एक ओर शहरी क्षेत्र में जहां मोमासर बास व आडसर बास में गींदड़ आयोजित हो रही है और कस्बे के लोग होली का आनन्द ले रहे हैं. वहींं, अपने सांस्कृतिक आयोजनों के चलते पूरे देश में विख्यात मोमासर गांव में भी गींदड़ समेत कई आयोजन होली पर हो किए जा रहे हैं.
मोमासर के मुख्य बाजार में होने वाले मुख्य आयोजन में पूरे दिन संस्कृति से सम्बंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है एवं लोग जमकर होली का आनंद उठा रहे हैं. रातभर चले विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ओर प्रतियोगियों व कलाकारों का हौसला बढ़ाया. चंग व घूमर प्रतियोगिताओं के अनेक आयोजन किए जा रहे हैं एवं कलाकारों द्वारा इन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है. प्रत्येक प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया है एवं विजेताओं को उचित इनाम भी आयोजन कमेटी द्वारा दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: श्री चारभुजा नाथ मंदिर में होली पर भक्तों का उमड़ा सैलाब, भगवान के साथ गुलाल की खेली गई होली
होली पर पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
ग्रामीणों पर जबरदस्त उत्साह छाया हुआ है और त्यौहार को पूरे उल्लास व आनन्द के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रशासन भी पूरी तरह चाक चौबंद नजर आया और पुलिस द्वारा भी पूरी तरह से सतर्कता बरतते हुए प्रयास किये जा रहे है कि होली के मौके पर किसी तरह के विवाद या किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। होली के मौके पर मोमासर के स्थानीय निवासी जो कामकाज के सिलसिले में बाहर रहते है वो भी बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से अपने गांव पहुंचते है और होली का आनन्द लेते है। बड़ी संख्या में समाजसेवी व भामाशाह भी इस दौरान इक्कट्ठा होकर गांव के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते है.
रिपोटर- त्रिवुन रंगा