Churu: राजस्थान के चूरू (Churu News) के सादुलपुर में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का सर्व समाज के लोगों ने स्वागत किया. बेनीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से जनता परेशान है. कभी भाजपा की पैरवी करने वाले बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि RLP ने अभी अकेले उपचुनाव में भाजपा को तीसरे पायदान पर धकेला है. दोनों ही पार्टियों से जनता तंग आ चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेनीवाल चूरू जिले में चुनाव के लिए जगह तलाशते भी नजर आए. बेनीवाल ने कहा कि अगर चुनाव में जनता साथ देगी तो चूरू में सिंचाई और रोजगार के साधनों को बाध्य जाएगा. 


यह भी पढ़ें - Bikaner: ट्रैक्टर चोरी के मामले में नोखा थाना पुलिस की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर बरामद


बेनीवाल ने राज्य में हो रहे गैंगवार के लिए प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस सरकारों का सरंक्षण बताया. साथ ही कहा कि प्रदेश में अच्छी सरकार लाने के लिए RLP की सरकार बनाने की अपील की.