Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2593870

मदरसे की जमीन पर अदालत बनाने पर नाराज छात्र; प्रदर्शन कर की ये मांग

West Bengal Madrasa News: पश्चिम बंगाल के ढाका में छात्र  मदरसा आलिया के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि मदरसे की जमीन पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि जमीन काली न होने पर वह विरोध प्रदर्शन तेज कर देंगे.

मदरसे की जमीन पर अदालत बनाने पर नाराज छात्र; प्रदर्शन कर की ये मांग

West Bengal Madrasa News: पश्चिम बंगाल के ढाका में मौजूद आलिया मदरसा के छात्रों ने मदरसे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने मदरसे में एक अस्थाई अदालत की स्थापनी की मुखालफत की है. बीते दिन यानी 8 जनवरी को छात्र पूरी रात प्रदर्शन करते रहे. गुरुवार यानी आज (9 जनवरी) की सुबह भी वे सड़क पर ही जमे रहे. छात्रों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे सड़क खाली नहीं करेंगे.

मदरसे की जमीन पर कब्जा
कानून मंत्रालय ने आज से मुकदमा शुरू करने के निर्देश जारी किए, लेकिन छात्र पुलिस और सशस्त्र पुलिस बटालियन (एपीबीएन) के सदस्यों को मदरसा मैदान पर स्थापित अस्थायी अदालत में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. छात्रों का तर्क है कि यह जमीन उनकी है, उनका दावा है कि जेल अधिकारियों ने गैर कानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा कर लिया है और लंबे वक्त से वहां अदालत चला रहे हैं. वे अदालत को मैदान से हटाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand में मदरसा गिराने को लेकर हुआ दंग; HC ने इस बुनियाद पर अरशद और जावेद को दी जमानत

Add Zee News as a Preferred Source

जल्द ही वापस पा लेंगे जमीन
विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्र नजीर अहमद ने कहा, "हमें चकीन है कि जुलाई क्रांति के बाद हम अपनी जमीन वापस पा लेंगे. हम अगले एक घंटे में अपने मुद्दे का समाधान चाहते हैं. अगर जल्दी समाधान नहीं हुआ तो हम और मजबूत विरोध प्रदर्शन करेंगे." पूछे जाने पर एपीबीएन मीरपुर यूनिट के सब-इंस्पेक्टर बाबुल हुसैन ने कहा कि स्थानीय पुलिस स्थिति को संभाल रही है. मौके पर मौजूद शाहबाग थाने के सब-इंस्पेक्टर (SI) महमूदुल हसन ने कहा, "हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. प्रभारी अधिकारी (ओसी) के आने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी."

About the Author
author img
Siraj Mahi

सिराज माही युवा पत्रकार हैं. देश, दुनिया और मनोरंजन की खबरों पर इनकी अच्छी पकड़ है. ज़ी मीडिया से पहले वह 'ईटीवी भारत' और 'दि संडे पोस्ट' जैसे मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं. लिखने-पढ़ने के अलावा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news