Hanumangarh: जिले में बिजली चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. आमतौर पर बिजली की तारों पर कुंडी लगाकर बिजली चोरी होती है पर इस मामले में एक किसान ने खेत में जमीन में दबाकर अपना ही ट्रांसफॉर्मर लगा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- भाभी को बचाने के लिए देवर ने लगा दी जान की बाजी, एक साथ दोनों की हो गई मौत


 


किसान 11 केवी विद्युत लाइन से तार जोड़कर तार को जमीन में ही दबाकर खेत तक लाया और जमीन में दबे ट्रांसफॉर्मर से जोड़ दिया और खेत में चोरी की बिजली से मोटर चलाकर सिंचाई की जा रही थी. 


यह भी पढ़ें- 2 गोल्ड के बाद तीसरी बार पैरा-ओलंपिक में भाला फेकेंगा Churu का लाल Devendra!


मामला जिले के खुईयां गांव की रोही का है और जब विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चोरी पकड़ी तो वे भी हैरान रह गए कि जमीन में गड्डा खोदकर उसमें अपना ही ट्रांसफॉर्मर लगाया हुआ था और ऊपर लकड़ियां रखकर ट्रांसफॉर्मर को छुपाया हुआ था. 


क्या कहना है अधिकारियों का
विद्युत अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की अनोखी चोरी का यह जिले का पहला मामला है और सम्भवतः ट्रांसफॉर्मर भी चोरी का ही हो सकता है. अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई के दौरान किसान कृष्ण सहू मौके से फरार हो गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


Reporter- Manish Sharma