खाजूवाला में मेहरबान है मानसून, हुई रिकॉर्ड बारिश, कस्बा बना टापू
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लगातार करीब ढाई घंटे बारिश होने के बाद कस्बे के निचले स्थानों में पानी भर गया. वहीं किसानों के खेत भी जलमग्न हो गए. जलभराव के कारण खाजूवाला के कई बस्तियों में लोगों के घरों में पानी पहुंच गया.
Khajuwala: मानसून की बारिश ने खाजूवाला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया तो वहीं खेत भी जलमग्न हो गए.
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लगातार करीब ढाई घंटे बारिश होने के बाद कस्बे के निचले स्थानों में पानी भर गया. वहीं किसानों के खेत भी जलमग्न हो गए. जलभराव के कारण खाजूवाला के कई बस्तियों में लोगों के घरों में पानी पहुंच गया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 48 घंटों में होगी झमाझम बारिश, इन जगहों पर मेघगर्जन के साथ गिर सकती है बिजली
बारिश की वजह से जलभराव की सूचना के बाद उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह सहित पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पहुंचे ओर स्थानीय लोगों और समाजसेवियों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. वहीं, कच्चे मकान भी गिर गए.
इसके साथ ही तेज बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान होने की आशंका बढ़ गई. किसान अपने स्तर पर खेतों से पानी निकालने में लगे हुए हैं. तेज बारिश की वजह से विद्युत सप्लाई भी बाधित हुई. कई स्थानों पर पेड़ टूटकर गिरने से सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए.
नगर पालिका प्रशासन की बारिश ने खोली पोल
खाजूवाला में सावन माह की हुई पहली तेज बारिश ने ही नगर पालिका प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. कस्बे की नालियां अवरुद्ध और सड़कों पर गंदगी होने की वजह से जगह-जगह पर जलभराव हो गया, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने कहा कि कस्बे की सफाई व्यवस्था और नालियों को दुरुस्त करने की मांग पहले कई बार ग्राम पंचायत से भी की जा चुकी है लेकिन अब नगरपालिका बनने के बाद भी इस में कोई सुधार नहीं हुआ. कई जगहों पर नाले खुले पड़े होने की वजह से आए दिन हादसे होते हैं.
अक्सर बारिश के मौके में देखा जाता है कि नालियां खुली होने की वजह से यहां से गुजरने वाले लोग इन नालियों में गिर जाते हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन है कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है. जिस प्रकार से मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश होने की चेतावनी जारी कर रखी है. इस को मध्य नजर रखते हुए समय पर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा समय पर नालियों का दुरुस्तीकरण का कार्य करवाना चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके.
Reporter- Tribhuvan Ranga
यह भी पढ़ें- श्रावण माह का प्रथम सोमवार आज, ॐ नमः शिवाय की गूंज से गुंजायमान हुए शिवालय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.