Khajuwala, Bikaner: सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों किसान यूरिया खाद के लिए परेशान हो रहें हैं. हालात ये हो आगे है कि किसान यूरिया के लिए दुकान खुलने से पहले ही लंबी-लंबी कतरों में खड़े हो रहे है, लेकिन फिर भी किसानों को पर्याप्त यूरिया नहीं मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा ही नजारा छतरगढ़ के 1KM सहकारी समिति 507 हैड पर देखने को मिला, जहां यूरिया के लिए रात 2 बजे से किसान लाइनों में खड़े हो गए और सुबह तक यह कतार लंबी हो गई, लेकिन मात्र 500 कट्टे यूरिया खाद पहुंचने से किसान परेशान दिखे. किसानों ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने से सरसों, गेहूं और चने की फसलें खराब हो रही. वहीं कई घंटों तक लाइनों में लगने के बाद मात्र 3 कट्टे खाद मिल रही है. ऐसे में उन्होंने सरकार से पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग रखी है.


यह भी पढ़ें - सीकर हत्याकांड: राजू ठेहट मर्डर मामले में बड़ा एक्शन, 5 आरोपी गिरफ्तार, क्रेटा भी जब्त


बता दें कि रबी सीजन की बोवनी के बाद किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है. किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रहा है, वहीं डीएपी भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रही है. सिंचाई के लिए गेहूं पानी पर आ गया है, यदि यूरिया समय पर नहीं मिला तो फसल पीली पड़ जाएगी.


Reporter: Tribhuvan Ranga


खबरें और भी हैं...


भीम विधायक का दीया कुमारी को चैलेंज, 'बिना पढ़े भीम-देवगढ़ गांव के नाम बता दें तो इस्तीफा दे दूंगा'


रोचकः NASA को सता रही गजब की टेंशन, क्या बन सकते है स्पेस में फिजिकल रिलेशनशिप ? जानें वजह


Raju thehat murder : कौन है रोहित गोदारा जिसने राजू ठेहट की हत्या की, 150 बदमाशों की गैंग संभालता है, लॉरेंस का है खास आदमी