Sri Ganganagar Crime: गुमशुदा युवक की मिली खेत में लाश, पुलिस अधिकारियों ने शुरू की जांच
मृतक भूपेंद्र 21 दिसंबर से लापता था. आज जब एक व्यक्ति खेत की तरफ गया तो सरसों की काफी ऊंची फसल के बीच उसकी लाश पड़ी दिखाई दी.
Sri Ganganagar: सादुलशहर थाना क्षेत्र के चक 6-एसडीएस में सरसों के खेत में एक युवक की लाश मिली है. जिसकी शिनाख्त भूपेंद्र निवासी गांव तख्तहजारा के रूप में हुई. मृतक भूपेंद्र 21 दिसंबर से लापता था. तीन दिन पूर्व ही परिवार के एक सदस्य ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें- परेशान युवक ने की आत्महत्या, शव मिलने के दूसरे दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम
मृतक भूपेंद्र एक ईट भट्टे पर जेसीबी का ड्राइवर था. लापता होने के दिन से ही उसका मोबाइल फोन बंद था. आज जब एक व्यक्ति खेत की तरफ गया तो सरसों की काफी ऊंची फसल के बीच उसकी लाश पड़ी दिखाई दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र की मौत चार-पांच दिन पहले ही हो गई थी. लाश की हालत इतनी खराब थी कि सड़ने लगी थी.
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में एक परिवार के तीन की मौत, ग्रामीणों ने दिया धरना
पूरे मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि भूपेंद्र की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई है. बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर को अंतिम बार उसे अपने गांव में एक दुकान के पास से जाते हुए देखा गया था.
Report: Kuldeep Goyal