Churu: राजस्थान के चूरू जिले में 40 दुकानों के बन रहे एक कॉम्पलेक्स (Complex) को नगरपरिषद ने सीज कर दिया. यह कॉम्पलेक्स सुजानगढ़ (Sujangarh) में बन रहा था. प्रशासन का कहना है कि ये कॉम्पलेक्स नगरपरिषद के नियमों के तहत अवैध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुक्त सोहनलाल नायक ने बताया कि यह कॉम्पलेक्स नगरपरिषद के नियमों के तहत अवैध था. उन्होंने कहा कि इस कॉम्पलेक्स को लेकर  लगातार DLB और  ACB में शिकायते हो रहीं थी.  जिसके बाद मंगलवार को  सीज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.


ये भी पढ़ें- Bikaner: राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए 25 जनवरी तक करना होगा आवेदन


आयुक्त सोहनलाल नायक ने कहा कि कार्रवाई में प्रलेख अधिकारी उदय सिंह गुर्जर, मुन्नालाल मीना सहित सफाई कर्मचारी मौजूद थे. वहीं इस कार्रवाई के बाद भाजपा पार्षद हरिओम खोड, पार्षद मनोज पारीक ने सवाल उठाया कि शहर में ही एक ही निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई क्यों की गयी? क्या नगरपरिषद अन्य निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करेगी? 


Report- Gopal Kanwar