समरी राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र 25 जनवरी तक ऑनलाइन पूर्ति कर रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एवं पदस्थापन विवरण सहित संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाने होंगे.
Trending Photos
Bikaner: वर्ष 2022-23 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कार्मिकों को अपनी राज्य बीमा पॉलिसियों के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र 25 जनवरी तक ऑनलाइन पूर्ति कर रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एवं पदस्थापन विवरण सहित संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाने होंगे, जिससे इन पॉलिसियों की परिपक्वता तिथि 1 अप्रैल 2022 तक भुगतान की कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ेंः बुधवार को होगा 'इन्वेस्ट बीकानेर समिट' का आयोजन, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक एसएन पवार ने बताया कि जिले में 1 अप्रैल 2022 को राज्य सरकार के कर्मचारियों की 1092 राज्य बीमा पॉलिसियां परिपक्व होने जा रही हैं. विभाग द्वारा इन राज्य बीमा पॉलिसियों का भुगतान 1 अप्रैल को किया जाएगा. इसके मद्देनजर वर्ष 2022-23 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले समस्त राज्य कर्मचारी अपनी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए दावा प्रपत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करें. सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी जिला कार्यालय संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रानि. विभाग को दावा प्रपत्र ऑनलाइन पूर्ति कर प्रेषित करें.
Report:Rounak vyas