CHURU : राशन के गेंहू में मिला दिए एक क्विटंल पत्थर, सप्लाई करने वाले ड्राइवर की करतूत
सरदारशहर में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की ओर से राशन की दुकानों में गेंहू की सप्लाई में हेराफेरी का मामला सामने आया है .
CHURU : राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की ओर से राशन की दुकानों में की जा रही गेंहू की सप्लाई में हेराफेरी का मामला सामने आया है. चालक ने तीन कट्टे गेहूं निकाल कर पत्थर भर कर वजन पूरा कर लिया. निगम के ठेकेदार की ओर से वितरण प्रणाली के गेहूं राशन की दुकानों में सप्लाई की जाती है.
यहां भी पढ़ें : साधु बनकर आए लुटेरे ने फूंक मारकर लूटा, होश में आकर दुकानदार ने बतायी आपबीती
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक निगम से 660 कट्टे, तिनसों 30 प्वाइंट, 50 क्विंटल गेहूं लेकर जैतसीसर सप्लाई के लिए रवाना हुआ. सरदारशहर के महाराणा प्रताप कॉलोनी के पास चालक ने ट्रक रोककर तीन कट्टे गेहूं उतार कर वजन पूरा करने के लिए पत्थर भर लिए. यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने यह नजारा देख लिया और तुरंत डीलर को फोन कर दिया. डीलर निसार खां ने गेहूं का वजन करवाया तो वजन पूरा था. केबिन की तलाशी ली गयी तो उसमें सीटों के नीचे पत्थर भरे हुए मिले.
यहां भी पढ़ें : राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना, जानिए कितना बदलेगा आपके जिले का मौसम
राशन डीलर निसार खां ने राशन डीलर देहात अध्यक्ष विक्रमसिंह सारसर और शहर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा को सूचना दी. संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पत्थरों का वजन किया तो 1 क्विंटल 20 किलो हुआ. राशन डीलर के पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी ईआई पंकज शर्मा और डीएसओ सुरेन्द्र सिंह महल्ला को दी. सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और निगम के प्रबन्धक भावेश डेठानी, ठेकेदार दीपचन्द राहड़, ट्रांसपोर्टर कासम खां और मदनलाल राजपुरोहित को मौके पर बुलाया गया. सभी अधिकारियों ने मौका मुआयना किया. राशन डीलरों ने बताया कि ठेकेदारों की हेराफेरी के कारण राशन डीलरों को नुकसान हो रहा है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इतनी बड़ी चोरी के तीन दिन बाद भी किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है. जिससे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं.
Report : Gopal Kanwar