इलाके में आए दिन हो रही लूट और चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
Trending Photos
Churu : राजस्थान के चूरू के सरदारशहर के शिव मार्केट में साधु के वेश में आए एक लुटेरे ने दुकानदार को बेहोश कर दुकान से लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और लुटेरे की तलाश की जा रही है . इलाके में आए दिन हो रही लूट और चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
यहां भी पढ़ें : वारदात के इरादे से खड़ा था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो मिली अवैध राइफल और कारतूस
दुकानदार श्यामलाल शर्मा ने बताया कि शिव मार्केट में उसकी दुकान है. शनिवार को दोपहर वह दुकान में अकेला बैठा था. इस दौरान एक साधु जिसकी उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है. दुकान में आया और पैसा मांगे. दुकानदार ने उसे 20 रूपए दिए. इसके बाद साधु ने मुंह से फूंक मारी और दुकानदार बेहोश हो गया. जब 15-20 मिनट के बाद दुकानदार को होश आया तो उसके हाथ में पहनी सोने की अंगूठी, गले में पहनी सोने की चेन और गल्ले में रखे 8700 रूपये गायब मिले. इस प्रकार साधु के वेश में आया एक व्यक्ति ने लूट को अंजाम दिया. वारदात के बाद से लुटेरे साधु की धरपकड़ के लिए पुलिस तलाशी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं , लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है.
Report : Gopal Kanwar