शिक्षा विभाग द्वारा किया गया सम्मान समारोह आयोजित, पूनम कुलरिया को मिला शिक्षा भूषण सम्मान
शिक्षा विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे है, जहां शिक्षकों को बेहतरीन परिणाम लाने पर सम्मान समारोह आयोजित किए गए तो अब शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण सम्मान समारोह का आयोजन किया है.
Bikaner: राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे है, जहां शिक्षकों को बेहतरीन परिणाम लाने पर सम्मान समारोह आयोजित किए गए तो अब शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण सम्मान समारोह का आयोजन किया है. जहां शिक्षा के बढ़ावे को लेकर किए जाने वाले योगदान को लेकर इस सम्मान से भामाशाह को सम्मानित किया गया.
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इसी कड़ी में किए गए बेहतरीन कामों को देखते हुए राजधानी में कई बड़ी हस्तियों को स्टेट लेवल अवार्ड से सम्मानित किया. इस कड़ी में बीकानेर नोखा मूलवास सीलवा के रहने वाले मुंबई के उद्योगपति बीपूनम कुलरिया को इस शिक्षा भूषण सम्मान से नवाजा गया. पूनम कुलरिया राजस्थान के बड़े संत दुलाराम कुलरिया के बेटे हैं.
वहीं, जरूरतमंद लोगों की मदद में हमेशा से सहभागिता निभाते रहे हैं. पूनम कुलरिया ने बंधरा की स्कूल में 35 लाख से अधिक की राशि देकर शिक्षा के बढ़ावे को लेकर सहयोग दिया. ये कार्यक्रम कोरोना के चलते पिछले दो साल से नहीं हो पाया, ऐसे में विभाग ने इस बार इसे बड़े स्तर पर किया है. वहीं, 200 के करीब लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनमे बीकानेर से कुलरिया को सम्मान मिला है.
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के बनने के बाद ऐसे नवाचार शिक्षा विभाग में निदेशक गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में किए जा रहे हैं, जहां पिछले दिनों हुए एक साथ राष्ट्रीयगीत और राष्ट्रीयगान के विश्व रिकोर्ड के कार्यक्रम की बात करें या लंबे समय से बाद हुई डीओपी में पदोन्नति की बात करें, ऐसे कई पहल शिक्षा विभाग ने निदेशक के नेतृत्व में की है.
वहीं, शिक्षा विभाग के इस पहल की तारीफ हो रही है, तो वही जिन भामाशाह को सम्मानित किया गया. उनमें से एक पूनम कुलरिया का कहना है कि उन्हें खुशी है कि शिक्षा के बढ़ावे को लेकर जो सोच हमारे पिता संत श्रीदुलाराम कुलरिया ने दी हैं. उसी पथ पर हम चल रहे हैं, उम्मीद ये की जा सकती है कि हमारे इन प्रयासों से नए भारत की नव पीढ़ी आगे बढ़ेगी.
Reporter - Rounak vyas
यह भी पढे़ंः
इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी
हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए
प्रेग्नेंट वुमन इस तरह रखें करवा चौथ का व्रत, आपके बेबी पर नहीं आएगी कोई आंच