Bikaner News: रामलीला के माध्यम से दिए जा रहे हैं कई सामाजिक सन्देश, लोगों से हो रही मोबाइल की लत से दूर रहने की अपील
Bikaner News: इन दिनों पूरा माहौल मां दुर्गा के आशीर्वाद से भक्तिमय हो रहा है. जहां एक तरफ नवरात्र की धूम है तो वहीं दूसरी ओर रामलीलाओं का मंचन भी शुरू हो चुका है. भगवान राम के पवित्र जीवन को दर्शाती रामलीलाओं को देखने रोजाना हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं.
Bikaner News: इन दिनों पूरा माहौल मां दुर्गा के आशीर्वाद से भक्तिमय हो रहा है. जहां एक तरफ नवरात्र की धूम है तो वहीं दूसरी ओर रामलीलाओं का मंचन भी शुरू हो चुका है. भगवान राम के पवित्र जीवन को दर्शाती रामलीलाओं को देखने रोजाना हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं. और जब बात बीकानेर के नगर सेठ भगवान लक्ष्मीनाथ के मंदिर परिसर में मंचित होने वाली रामलीला की हो तो बात ही कुछ और हो जाती है.
पूरी दुनिया के लिए आदर्श है राम का जीवन
भगवान राम का जीवन दर्शन पूरी दुनिया के लिए आदर्श है. चाहे एक पुत्र के रूप में हो, भाई के रूप में हो, पति के रूप में हो, भगवान राम का चरित्र हमेशा एक महान आदर्श प्रस्तुत करता है. उन्हीं आदर्शों को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश का नाम है रामलीला. भगवान राम का हर कदम उनकी लीला है और दुनिया के लिए एक सन्देश है कि हमें जीवन कैसे जीना चाहिए. रामलीला के मंचन के दौरान जहां भगवान राम के आदर्शों को प्रस्तुत किया जा रहा है, वहीं कलाकारों के जरिए सामाजिक सन्देश भी लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
मोबाइल की लत से दूर रहने की कर रहे अपील
नगर सेठ लक्ष्मीनाथ के दरबार में चल रही रामलीला में कलाकार दर्शकों से ये भी कह रहे हैं कि राम के आदर्शों पर चलना तभी सफल माना जाएगा, जब हम देश को स्वच्छ रखेंगे और पर्यावरण के प्रति सजग होंगे. इस रामलीला मंचन के दौरान स्वच्छ भारत अभियान और पौधारोपण और उनकी पूरी सार-सम्भाल करने का भी संदेश दिया जा रहा है. साथ ही मोबाइल की लत से दूर रहने की अपील भी कलाकार करते हैं.
आदर्शों को पहुंचाने का जरिया है रामलीला
भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का बेहतरीन जरिया है रामलीला. बीकानेर के लोग रामलीला मंचन में हर साल नवाचार करते रहते हैं. इस बार का नवाचार भी अपने आप में अनूठा है. वैसे भी बिकने राइट्स अपने अनोखेपन के लिए मशहूर हैं.