Jodhpur News: बिलाड़ा के तालाब में डूबने से मजदूर की हुई मौत, 19 घंटे बाद शव निकाला गया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2461399

Jodhpur News: बिलाड़ा के तालाब में डूबने से मजदूर की हुई मौत, 19 घंटे बाद शव निकाला गया

Jodhpur News: जोधपुर जिले के बिलाड़ा के तालाब के पास मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति की तालाब मेँ डूबने से मौत. मजदूरी करने वाले कुछ  परिवार तालाब के पास रहते हैं.

 

Jodhpur News: बिलाड़ा के तालाब में डूबने से मजदूर की हुई मौत,  19 घंटे बाद शव निकाला गया

Jodhpur News: जोधपुर जिले के बिलाड़ा के तालाब के पास मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति की तालाब मेँ डूबने से मौत. मजदूरी करने वाले कुछ  परिवार तालाब के पास रहते हैं.  जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि रात को यह व्यक्ति तालाब मेँ  मछली पकड़ने के लिए  गया था.

इस दौरान अचानक तालाब में फिसलने से डूब गया. हादसे की  सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की भीड़ लग गई.  पुलिस ने पिचियाक गांव से गोताखोरों की टीम को बुलाया और रात 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया.

लेकिन शव नहीं मिला. रात को अंधेरा होने से रेस्क्यू  ऑपरेशन को रोक दिया गया. पुलिस ने जोधपुर एनडीआरएफ टीम को सूचना दी.  आज सुबह से ही तालाब के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और अचानक शव तैरता हुआ ऊपर आया तो लोगों ने लकड़ी के बांस के जरिए शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा. पुलिस व प्रशासन शव मिलने पर राहत की सांस ली.

Trending news